राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिवार व्हाइट हाउस पहुंचा

[email protected] । Jun 12 2017 5:28PM

व्हाइट हाउस में रहने के लिए दो और लोग आये हैं। अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और उनके पुत्र बैरन आखिरकार 1600 पेंसिल्वेनिया एवेन्यू में रहने के लिये पहुंच गये।

वाशिंगटन। एएफपी व्हाइट हाउस में रहने के लिए दो और लोग आये हैं। अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और उनके पुत्र बैरन आखिरकार 1600 पेंसिल्वेनिया एवेन्यू में रहने के लिये पहुंच गये। अमेरिका की प्रथम महिला की सहयोगी ने बताया कि स्लोवानिया में जन्मी पूर्व मॉडल और उनके एवं राष्ट्रपति डोनाल्ड टंप के ग्यारह वर्षीय पुत्र बैरन रविवार रात यहां रहने के लिये पहुंच गये। इससे पहले वे न्यूयार्क में रहते थे, ताकि बैरन अपने विद्यालय का साल पूरा कर सके। आगामी सत्र 2017-18 में वह वाशिंगटन के बाहर एंड्रूज एपिस्कोपल स्कूल में दाखिला ले सकते हैं। 

राजधानी पहुंचने से पहले मलेनिया और बारेन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एयर फोर्स वन के संयुक्त बेस एंड्रूज पर उतरे। उन्होंने एक टी-शर्ट पहनी हुयी थी, जिस पर द एक्सपर्टे लिखा था। बांमबाडर्यिर विमान की छोटी उड़ान में मेलानिया के मां-बाप न्यू जर्सी से उनके साथ हो गयीं। ट्रंप अपने गोल्फ कोर्स में यहां अपना सप्ताहांत बिताने के लिये आये थे। व्हाइट हाउस पहुंचने के बाद मेलानिया ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह एक खिड़की से दक्षिणी लॉन और वाशिंगटन स्मारक को देख रही हैं। उल्लेखनीय है कि मलेनिया आधुनिक इतिहास की पहली ऐसी महिला हैं, जिन्होंने चुनाव जीतने के बाद यहां पहुंचने में इतनी देरी की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़