Donald Trump पर फिर हमले की तैयारी? पेन्सिलवेनिया में रैली के दौरान जो हुआ उससे सुरक्षा एजेंसियां भी हैरान

Trump
@realDonaldTrump
अभिनय आकाश । Aug 31 2024 7:36PM

पुलिस ने संदिग्ध को अरेस्ट किया और अपने साथ ले गए। आपको याद होगा कि कुछ समय पहले ही डोनाल्ड ट्रंप पर एक बंदूकधारी ने हमला किया था। जिसके बाद से उनकी सुरक्षा काफी कड़ी की गई है। अब एक संदिग्ध के द्वारा डोनाल्ड ट्रंप की रैली में घुसपैठ करने की कोशिश की है।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की रेस चल रही है और इन सब के बीच रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप की रैली में एक संदिग्ध के घुसने की जानकारी ने सभी को हैरान कर दिया है। अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। पेन्सिलवेनिया के जॉनस्टाउन में ट्रप रैली कर रहे थे। इसी दौरान संदिग्ध पत्रकारों के लिए बनी जगह पर पहुंच गया और वहां पर बने एक स्टेज पर वो चढ़ गया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे खींच कर नीचे उतार दिया। बाद में पुलिस ने संदिग्ध को अरेस्ट किया और अपने साथ ले गए। आपको याद होगा कि कुछ समय पहले ही डोनाल्ड ट्रंप पर एक बंदूकधारी ने हमला किया था। जिसके बाद से उनकी सुरक्षा काफी कड़ी की गई है। अब एक संदिग्ध के द्वारा डोनाल्ड ट्रंप की रैली में घुसपैठ करने की कोशिश की है। 

इसे भी पढ़ें: आतंकियों के साथ मिली हुई ISI, पूर्व NSA ने कबूल की सच्चाई, बताया कैसे पाकिस्तान ने किया अमेरिका का अपमान

ट्रंप के सुरक्षा घेरे को भेदते हुए उन तक पहुंचने की कोशिश की गई। पुलिस की तरफ से संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। जांच पड़ताल के बाद पता चलेगा कि संदिग्ध का मकसद क्या था। आपको बताते चले की बीते महीने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पेंसिल्वेनिया राज्य के बटलर शहर में चुनावी रैली कर रहे थे। तभी अचानक गोलियां चलने लगी। एक गोली डोनाल्ड ट्रम्प के दाएं कान पर लगी। जिससे वो घायल हो गए। इस घटना ने पूरी दुनिया में हंगामा मचा दिया। 

इसे भी पढ़ें: Trump की हार अब तो तय है! 200 से ज्यादा रिपब्लिकन अधिकारी भी कमला हैरिस के समर्थन में उतरे

हमले के कुछ देर बाद ट्रंप अपने पैर पर खड़े हो गए और जोश के साथ अपने दाहिने हाथ को अपने चेहरे की ओर बढ़ते हुए तस्वीरों में देखा गया। ट्रंप के गॉड्स उन्हें बचाते हुए ले जाते हुए नजर आए। सीक्रेट सर्विस ने कहा कि संदिग्ध को एजेंटों ने गोली मार दी। रैली में शामिल एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य दर्शक गंभीर रूप से घायल हो गए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़