पोप ने सेंट पीटर्स बासिलिका चर्च में 19 लोगों को पादरी की उपाधि दी

pope-francis-ordains-19-new-priests-in-st-peter-s-basilica

सफेद रंग की पारंपरिक पोशाक पहने ये लोग तीन पंक्तियों में खड़े हुए थे और उन्हें एक एक करके बुलाया गया।फ्रांसिस ने परंपरा के अनुसार सवाल किया कि वे पादरी बनने लायक हैं या नहीं।

वेटिकन सिटी । पोप फ्रांसिस ने सेंट पीटर्स बासिलिका चर्च में 19 लोगों को विधिवत पादरी की उपाधि दी।इनमें ज्यादातर इटली के रहने वाले हैं, लेकिन इसमें क्रोएशिया, पेरू, हैती और जापान के सदस्य भी हैं। उनकी उम्र 25 से 46 साल तक है।

इसे भी पढ़ें: बाल यौन उत्पीड़न करने वाले अपराधियों से जुड़े दस्तावेज को नष्ट कर दिया गया: पोप फ्रांसिस

सफेद रंग की पारंपरिक पोशाक पहने ये लोग तीन पंक्तियों में खड़े हुए थे और उन्हें एक एक करके बुलाया गया।फ्रांसिस ने परंपरा के अनुसार सवाल किया कि वे पादरी बनने लायक हैं या नहीं। पोप ने उनसे उनके मिशन को ‘‘आनंदपूर्वक और सदभावना’’ के साथ पूरा करने तथा धर्म के अनुयायियों के साथ ‘‘दयालु भाव से काम करने’’ को कहा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़