पोम्पिओ और जयशंकर ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग पर चर्चा की

jai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फरवरी में भी इस पर बातचीत हुई थी। ट्रंप उस समय भारत की यात्रा पर थे। बातचीत के बाद पोम्पिओ ने ट्वीट किया, ‘‘ कोरोना वायरस से निपटने के लिए हमारा करीबी सहयोग आवश्यक है, इसमें वैश्विक फार्मास्यूटिकल और स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित उत्पादन और आपूर्ति शामिल हैं।’’

वाशिंगटन। विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में समन्वित प्रयासों पर चर्चा की। इस वायरस से दुनिया भर में 85,0000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और अब तक 42,000 लोगों की मौत हो चुकी है। जयशंकर ने पोम्पिओ से मंगलवार को फोन पर बातचीत की। कोरोना वायरस महामारी के बाद हाल के सप्ताहों में दोनों नेताओं के बीच दूसरी बार फोन पर बातचीत हुई है। इससे पहले 14 मार्च को दोनों नेताओं ने इस वैश्विक चुनौती से निपटने के लिए भारत और अमेरिका द्वारा किए जा सकने वाले संयुक्त प्रयासों पर चर्चा की थी।

इसे भी पढ़ें: उत्कल दिवस के मौके पर PM मोदी ने ओडिशा के लोगों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फरवरी में भी इस पर बातचीत हुई थी। ट्रंप उस समय भारत की यात्रा पर थे। बातचीत के बाद पोम्पिओ ने ट्वीट किया, ‘‘ कोरोना वायरस से निपटने के लिए हमारा करीबी सहयोग आवश्यक है, इसमें वैश्विक फार्मास्यूटिकल और स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित उत्पादन और आपूर्ति शामिल हैं।’’ गौरतलब है कि अमेरिका में वायरस से 164,000 लोग संक्रमित हैं और 3,100 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में 1,400 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और कम से कम 45 लोगों की मौत हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़