भारत अपराधियों को बेनकाब करने के लिए दृढ़ है... पहलगाम हमले पर समर्थन के लिए पीएम मोदी ने ट्रंप को दिया धन्यवाद

Trump
ANI
अभिनय आकाश । Apr 23 2025 4:41PM

एक्स पर एक पोस्ट में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन किया और जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने इस हमले की निंदा की है और भारत को अपना पूर्णत: समर्थन दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमलों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत इस कायरतापूर्ण और जघन्य आतंकवादी हमले के अपराधियों और समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए दृढ़ संकल्प है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना जताने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया था। ट्रंप ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है और हरसंभव मदद की पेशकश की है। 

इसे भी पढ़ें: पैसा और हथियार दोनों गंवाया, पहलगाम के जरिए पाकिस्तान ने कैसे मार ली पैर पर कुल्हाड़ी, अमेरिका-सऊदी का भारत को समर्थन शहबाज को बहुत भारी पड़ेगा

एक्स पर एक पोस्ट में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन किया और जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने इस हमले की निंदा की है और भारत को अपना पूर्णत: समर्थन दिया है। उन्होंने कहा है कि हम इस आतंकी हमले की निंदा करते हैं और भारत को इस हमले के खिलाफ पूरा समर्थन देते हैं। उनका कहना है कि इसके गुनाहगारों के खिलाफ न्याय पाने के लिए हम पूरी तरह से भारत के साथ खड़े हैं। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि भारत और अमेरिका मिलकर आतंकवाद के खिलाफ काम करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: ट्रंप पहलगाम आतंकी हमले पर जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी से बात करेंगे: व्हाइट हाउस

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अमेरिका भारत के साथ खड़ा है। उनका यह बयान अमेरिकी विदेश विभाग में दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो द्वारा पहलगाम आतंकी हमले पर साझा किए गए पोस्ट के जवाब में आया, जिसमें कहा गया था, अमेरिका कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है। पर्यटकों और नागरिकों की हत्या करने वाले ऐसे जघन्य कृत्य को कोई भी उचित नहीं ठहरा सकता। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़