Israel के दुश्मन के साथ PM मोदी ने किया कुछ ऐसा, वीडियो देख नेतन्याहू भी सोच में पड़ जाएंगे

PM Modi
ANI
अभिनय आकाश । Sep 23 2024 2:13PM

विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि मोदी ने गाजा में मानवीय स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की और फलस्तीन के लोगों के प्रति भारत के निरंतर समर्थन की पुष्टि की। उल्लेखनीय है कि भारत ने जुलाई में गाजा के लोगों के लिए मानवीय सहायता की पहली किस्त दी थी, तथा संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) को 2.5 मिलियन डॉलर जारी किए थे।

भारत की ताकत इतनी बढ़ गई है कि जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर रखा है। चाहे मंच कैसा भी हो भारत हमेशा अपने दम पर अपनी ताकत का परिचय देता है। अब एक वीडियो अमेरिका से सामने आया है, जिसमें पीएम मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस मुलाकात का सीधा सीधा मतलब क्या है और क्या क्या बातचीत हुई दोनों के बीच कि कहा जाने लगा कि रूस यूक्रेन के बाद अब इजरायल-फिलिस्तीन की जंग को रोकने में भी भारत की प्रमुख भूमिका का जिक्र होने लगा। दरअसल, दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात ऐसे समय पर हुई जब इजरायल और हमास के बीच गाजा में पिछले एक साल से युद्ध जारी है। पीएम मोदी ने गाजा में मानवीय स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की है और फिलिस्तीनी लोगों को भारत से निरंतर समर्थन की अपील की है।

इसे भी पढ़ें: गलती से खुला रह गया माइक, मोदी बगल में बैठे थे, चीन के खिलाफ ये क्या बोल गए बाइडेन

वहीं विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास  से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि मोदी ने गाजा में मानवीय स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की और फलस्तीन के लोगों के प्रति भारत के निरंतर समर्थन की पुष्टि की। उल्लेखनीय है कि भारत ने जुलाई में गाजा के लोगों के लिए मानवीय सहायता की पहली किस्त दी थी, तथा संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) को 2.5 मिलियन डॉलर जारी किए थे।

इसे भी पढ़ें: बहुत अच्छी मुलाकात...PM मोदी से मिलकर खुश हुए चीनपरस्त नेपाल के प्रधानमंत्री ओली

प्रधानमंत्री मोदी डेलावेयर के विलमिंगटन में ‘क्वाड’ (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) समूह के शासन प्रमुखों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद न्यूयॉर्क पहुंचे, जहां उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय चर्चा भी की। मोदी ने रविवार दोपहर को लॉन्ग आइलैंड में मोदी एंड यूएस कार्यक्रम में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के हजारों लोगों को संबोधित किया। उन्होंने एक गोलमेज सम्मेलन में अमेरिका के प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गजों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ भी बातचीत की। बाद में दिन में उन्होंने विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ताएं की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़