उत्तर कोरिया में कदम रखने पर कई कोरियाई लोगों की आंखे भर आई थीं: ट्रम्प
दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया को बांटने वाले असैन्यकृत क्षेत्र में किम जोंग-उन से ऐतिहासिक मुलाकात से पहले ट्रम्प ने दोनों देशों के बीच की कंक्रीट सीमा पार कर उत्तर कोरिया में कदम रखा था।
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उनके उत्तर कोरिया में कदम रखने पर कई कोरियाई लोगों की आंखे भर आई थीं। दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया को बांटने वाले असैन्यकृत क्षेत्र में किम जोंग-उन से ऐतिहासिक मुलाकात से पहले ट्रम्प ने दोनों देशों के बीच की कंक्रीट सीमा पार कर उत्तर कोरिया में कदम रखा था।
#Trump becomes first sitting US president to step into #NorthKorea pic.twitter.com/aGRQQKfzvY
— Ruptly (@Ruptly) June 30, 2019
इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया ने किम और ट्रम्प की बैठक को बताया ‘‘ऐतिहासिक’’ और ‘‘अद्भुत’’
ट्रम्प उत्तर कोरिया की धरती पर पहुंचने वाले पहले मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। किम के साथ मुलाकात के बाद ‘ओसान एयर बेस’ पर अमेरिकी सैनिकों से ट्रम्प ने कहा कि मैंने उत्तर कोरिया में कदम रखा और वे कहते हैं कि यह ऐतिहासिक क्षण था। उन्होंने कहा कि मैंने देखा कि कई लोगों की आंखें भर आई थीं। ट्रम्प इस ऐतिहासिक मुलाकात के बाद रविवार को व्हाइट हाउस लौट आए थे। दूसरी ओर ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने इस मुलाकात को ‘‘बहुत बड़ी नौटंकी’’ करार दिया है।
अन्य न्यूज़