अब वेबसाइट के जरिए पाकिस्तानी करेंगे रमजान और ईद के चांद का दीदार

pakistan-will-make-ramzan-and-eid-moon-through-website
[email protected] । May 27 2019 11:19AM

वेबसाइट लॉन्च के मौके पर चौधरी ने कहा कि यह देश में “चांद दिखने के विवाद” को खत्म करेगी। उन्होंने कहा कि न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि अन्य देश भी चांद दिखने की तारीख तय करने के लिए इससे लाभ उठा सकते हैं।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने चांद दिखने की जानकारी देने वाली अपनी पहली वेबसाइट रविवार को शुरू की। यह वेबसाइट रमजान एवं ईद के त्योहारों का आगाज बताने वाले उन प्रमुख चंद्र महीनों की शुरुआत को लेकर चले आ रहे दशकों पुराने विवाद को खत्म करने के प्रयास के तहत शुरू की गई है। वेबसाइट “पाकमूनसाइटिंग डॉट पीके” (pakmoonsighting.pk) का उद्घाटन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी की ओर से वैज्ञानिक चंद्र कैलेंडर बनाने के संबंध में की गई घोषणा के दो हफ्ते के भीतर किया गया।

 डॉन समाचारपत्र की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा कि यह वेबसाइट महत्त्वपूर्ण इस्लामी अवसरों - रमजान, ईद-उल-फितर, ईद-उल-अजहा और मुहर्रम की सटीक तारीखें बताएगी। 

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के स्वागत के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी मेगन मर्केल

वेबसाइट लॉन्च के मौके पर चौधरी ने कहा कि यह देश में “चांद दिखने के विवाद” को खत्म करेगी। उन्होंने कहा कि न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि अन्य देश भी चांद दिखने की तारीख तय करने के लिए इससे लाभ उठा सकते हैं। वेबसाइट में अगले पांच साल के लिए इस्लामी कैलेंडर , ग्रेगोरी कैलेंडर की तारीखों के साथ दिन- प्रतिदिन के चंद्र कैलेंडर और हर चंद्र माह का पहला दिन किस दिन पड़ेगा आदि जैसे खंड शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को खतरे के तौर पर देखता है अमेरिका

चौधरी ने कहा, “चंद्र महीने की शुरुआत बताने को और आसान बनाने के लिए एक मोबाइल फोन ऐप भी तैयार किया जा रहा है।” पाकिस्तानरमजान और ईद की शुरुआत जैसे प्रमुख धार्मिक अवसरों को लेकर विवादों का सामना करता रहा है क्योंकि विभिन्न क्षेत्रों के धर्म गुरुओं में चांद दिखने को लेकर मतभेद रहता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़