पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र के कथित उल्लंघन पर भारत के दूतावास प्रभारी को किया तलब

Pakistan summons embassy

पाकिस्तान ने यहां भारत के दूतावास प्रभारी को तलब कर ‘‘उड़ने वाली भारतीय सुपर-सोनिक वस्तु’’ द्वारा उसके हवाई क्षेत्र का कथित रूप से बिना उकसावे के उल्लंघन करने पर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया और घटना की विस्तृत एवं पारदर्शी जांच की मांग की।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने यहां भारत के दूतावास प्रभारी को तलब कर ‘‘उड़ने वाली भारतीय सुपर-सोनिक वस्तु’’ द्वारा उसके हवाई क्षेत्र का कथित रूप से बिना उकसावे के उल्लंघन करने पर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया और घटना की विस्तृत एवं पारदर्शी जांच की मांग की। विदेश कार्यालय ने मध्यरात्रि के बाद जारी एक बयान में कहा कि भारतीय राजनयिक को बृहस्पतिवार रात को ‘‘उड़ने वाली भारतीय सुपर-सोनिक वस्तु’’द्वारा उसके हवाई क्षेत्र के कथित उल्लंघन के बारे में बताया गया। यह वस्तु भारत में ‘सूरतगढ़’ से नौ मार्च को स्थानीय समयानुसार शाम छह बजकर 43 मिनट पर पाकिस्तान में घुसी थी।

इसे भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2022: अखिलेश यादव और सीएम योगी ने अपनी-अपनी सीट से हासिल की बड़ी जीत, जानिए दोनों को मिले कितने वोट

बाद में यह वस्तु पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के मियां चुन्नु शहर में उसी दिन शाम छह बजकर 50 मिनट पर जमीन पर गिरी, जिससे असैन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचा। विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘भारतीय राजनयिक को बताया गया कि इस उड़ने वाली इस वस्तु को अविवेकपूर्ण तरीके से छोड़े जाने से न केवल असैन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचा बल्कि इससे मानवीय जीवन पर भी खतरा पैदा हुआ।’’

इसे भी पढ़ें: 2 दिनों के लिए गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट से भाजपा दफ्तर तक भव्य रोड शो

उसने कहा कि इससे पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में कई घरेलू/अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी खतरा पहुंचा और इसके चलते गंभीर विमान दुर्घटना हो सकती थी। अभी भारत ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पाकिस्तान ने भारत से इस घटना की विस्तृत एवं पारदर्शी जांच करने तथा उसके नतीजे अपने साथ साझा किए जाने को भी कहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़