पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-II का किया सफल परीक्षण
पाकिस्तान सेना ने एक बयान में कहा कि यह परीक्षण आर्मी स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड की परिचालन संबंधी तैयारी सुनिश्चित करने के मकसद से किया गया है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-II का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, जो 1,500 किलोमीटर दूर तक के लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। इस परिधि में भारत के कुछ प्रमुख शहर आते हैं।
Pakistan says it wants peace with India, conducts missile test https://t.co/0z52G8CHMJ pic.twitter.com/5jfJ1z4Z7f
— Reuters Top News (@Reuters) May 23, 2019
पाकिस्तान सेना ने एक बयान में कहा कि यह परीक्षण आर्मी स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड की परिचालन संबंधी तैयारी सुनिश्चित करने के मकसद से किया गया है।
इसे भी पढ़ें: SCO summit: कुरैशी ने कहा, दक्षिण एशिया में शांति के लिए अवश्य हो संघर्ष का समाधान
सेना ने कहा कि शाहीन- II मिसाइल 1,500 किलोमीटर की सीमा तक पारंपरिक और परमाणु दोनों तरह के हथियार ले जाने में सक्षम है। शाहीन-II एक अत्यधिक सक्षम मिसाइल है जो क्षेत्र में वांछित निवारक स्थिरता को बनाए रखने में पाकिस्तान की रणनीतिक जरूरतों को पूरा करती है।
अन्य न्यूज़