पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने अदियाला जेल में इमरान खान से मुलाकात पर प्रतिबंध हटाया

 Imran Khan
ANI

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री खान (72) सहित अन्य कैदियों से मुलाकात पर प्रतिबंध हटा दिया है, जो सुरक्षा चिंताओं के कारण 4 अक्टूबर को लगाया गया था।

पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने एक साल से अधिक समय से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात पर लगा प्रतिबंध शनिवार को हटा लिया।

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री खान (72) सहित अन्य कैदियों से मुलाकात पर प्रतिबंध हटा दिया है, जो सुरक्षा चिंताओं के कारण 4 अक्टूबर को लगाया गया था।

पाकिस्तान सरकार ने खान की बैठकों पर उस वक्त प्रतिबंध लगा दिया था, जब उनकी पार्टी ने 4 अक्टूबर को इस्लामाबाद में उनकी रिहाई और ‘‘न्यायपालिका की स्वतंत्रता’’ की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था।

इससे पहले, उन्होंने कहा था कि वह अपनी पूरी जिंदगी जेल में बिताने के लिए तैयार हैं, लेकिन ‘‘हकीकी आजादी’’ (असली आजादी) के लिए अपने संघर्ष से समझौता नहीं करेंगे। पिछले महीने खान ने दावा किया था कि उन्हें जेल में दयनीय स्थिति में रखा जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़