पाकिस्तान के प्रधानमंत्री वर्ष 2019 में 98 लाख रुपये का कर भुगतान किया: आधिकारिक आंकड़े

Imran Khan

आंकड़ों के मुताबिक, विपक्ष के नेता और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के वरिष्ठ नेता शहबाज शरीफ ने 82 लाख रुपये आयकर दिया जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने पांच लाख 30 हजार रुपये का भुगतान किया।

इस्लामाबाद| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने वर्ष 2019 में 98 लाख रुपये का कर भुगतान किया जबकि उनकी पार्टी के एक सांसद ने आयकर के रूप में 14 करोड़ रुपये का भुगतान किया।

संघीय राजस्व (एफबीआर) ने सांसदों द्वारा किये गए कर भुगतान का विवरण सोमवार को जारी किया।

आंकड़ों के मुताबिक, विपक्ष के नेता और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के वरिष्ठ नेता शहबाज शरीफ ने 82 लाख रुपये आयकर दिया जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने पांच लाख 30 हजार रुपये का भुगतान किया।

इसके मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने 22 लाख रुपये का भुगतान किया।

एफबीआर के अनुसार वित्तमंत्री एवं मशहूर बैंकर शौकत तारिन ने 2.66करोड़ रूपये का आयकर भुगतान किया जबकि विदेश मंत्री शाहमहमूद कुरैशी ने नौ लाख रूपये का भुगतान किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़