Pakistan : तोशाखाना मामले में इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा के खिलाफ अभियोग तय

Imran Khan
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एनएबी द्वारा दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक 71 वर्षीय खान और उनकी पत्नी को विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों और शासन प्रमुखों से कुल 108 उपहार मिले जिनमें से उन्होंने 58 उपहारों को अपने पास रख लिया था।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आम चुनाव से पहले एक और झटका देते हुए यहां की भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने मंगलवार को जेल में कैद खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में अभियोग तय किया।

खान और उनकी पत्नी के खिलाफ राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने प्राथमिकी दर्ज की है। इस्लामाबाद की जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश मुहम्मद बशीर ने रावलपिंडी की अडियाला जेल में मामले की सुनवाई की जहां पर खान कैद हैं।

आरोप जब पढ़े जा रहे थे तब खान और बुशरा बीबी अदालत में मौजूद थे और उन्होंने खुद को बेकसूर बताया। एक दिन पहले अदालत ने बुशरा बीबी के अदालत में पेश नहीं होने की वजह से अभियोग तय करने की कार्यवाही टाल दी थी।

एनएबी द्वारा दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक 71 वर्षीय खान और उनकी पत्नी को विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों और शासन प्रमुखों से कुल 108 उपहार मिले जिनमें से उन्होंने 58 उपहारों को अपने पास रख लिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़