बाल-बाल बचे पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान! उड़ान के 5 मिनट बाद ही विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Imran Khan
ANI
अंकित सिंह । Sep 11 2022 4:42PM

इमरान खान ने लोगों को संबोधित किया और शहबाज शरीफ की सरकार पर जमकर निशाना साधा। इमरान खान ने मांग करते हुए कहा कि देश को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की जरूरत है और यह हर हाल में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो मैं लोगों से सड़कों पर शांतिपूर्वक उतरने की अपील करूंगा।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार सुर्खियों में रहते हैं। पाकिस्तान में उनकी सरकार जाने के बाद वह लगातार लोगों से मिलने का कार्यक्रम कर रहे हैं। इसी कड़ी में उनका एक कार्यक्रम 10 सितंबर को भी था। इसके लिए इमरान खान चकलाला से गुजरांवाला जा रहे थे। लेकिन, उड़ान भरने के 5 मिनट बाद ही विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। सुरक्षित नीचे उतरने के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान सड़क मार्ग से रैली स्थल पर पहुंचे। सूत्रों का दावा है कि इमरान खान इस घटना में बाल-बाल बच गए। उनके विमान में तकनीकी खराबी आई थी। समय रहते ही इस खराबी का पता चल गया। पायलट ने सही सलामत विशेष विमान को सुरक्षित नीचे उतारने में कामयाबी हासिल की।

इसे भी पढ़ें: Asia Cup Final: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला आज, एशिया का कौन होगा सिकन्दर?

हालांकि, इमरान खान ने लोगों को संबोधित किया और शहबाज शरीफ की सरकार पर जमकर निशाना साधा। इमरान खान ने मांग करते हुए कहा कि देश को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की जरूरत है और यह हर हाल में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो मैं लोगों से सड़कों पर शांतिपूर्वक उतरने की अपील करूंगा। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को लेकर भी इमरान खान ने शहबाज शरीफ की सरकार पर जमकर निशाना साधा। इमरान खान ने कहा कि वर्तमान सरकार देश और अर्थव्यवस्था को लगातार नीचे ले जा रही है। लेकिन सरकार के लोग जनता को इसके लिए जिम्मेदार ठहराने में व्यस्त हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि देश को दलदल में फंसने से आप साफ तौर पर रोक सकते थे। लेकिन आपने कुछ नहीं किया।

इसे भी पढ़ें: अब तो हद ही हो गई! पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने अफगानिस्तान पर कसा तंज, बोले- 'जुम्मा जुम्मा 8 दिन के बच्चे हैं'

अपने संबोधन में इमरान खान ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जिन्ना साहब ने देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया था। लेकिन अब देश एक अलग ही गुलामी में है। इससे पहले इमरान खान ने सरकार को आगाह करते हुए साफ तौर पर कहा था कि अगर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं का राजनीतिक उत्पीड़न जारी रहा तो वह इस्लामाबाद तक एक विशाल रैली निकालेंगे। आपको बता दें कि पाकिस्तान की एक आतंकवाद रोधी अदालत ने इमरान खान के खिलाफ दर्ज आतंकवाद के मामले में उनकी जमानत अवधि को 12 सितंबर तक बढ़ा दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़