Asia Cup Final: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला आज, एशिया का कौन होगा सिकन्दर?

Pakistan Cricekt Team
ANI

एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। पर-4 मैचों में दोनो टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल के लिए अपनी-अपनी टिकट काट ली। 9 सितम्बर को श्रीलंका की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली है। ऐसे में श्रीलंकाई गेंदबाजों को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है।

एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत में दोनों ही टीमों की शुरुआत खराब रही। एक तरफ पाकिस्तान को टीम इंडिया से हार का सामना करना पड़ा तो दूसरी तरफ श्रीलंका को अफगानिस्तान ने सिकस्त दी थी। 

हालांकि, सुपर-4 मैचों में दोनो टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल के लिए अपनी-अपनी टिकट काट ली। 9 सितम्बर को श्रीलंका की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली है। ऐसे में श्रीलंकाई गेंदबाजों को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है। 

पुराने रिकार्ड्स के मुताबिक पाकिस्तान का पलड़ा भारी 

अगर हम पुराने रिकार्ड्स की बात करें तो बाबर आजम एंड कंपनी का पलड़ा भारी है। आईसीसी रैंकिग की बात करें तो पाकिस्तान नंबर दो की टीम है जबकि श्रीलंका 8वें स्थान पर है। एशिया कप से पहले श्रीलंका की टीम ने 16 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें श्रीलंका की टीम केवल 6 मुकाबले जीतने में कामयाब हो सकी है। लेकिन इस टूर्नामेंट में श्रीलंका का प्रदर्शन देखने के बाद टीम को आंका जा सकता है। 

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अभी तक 22 टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें बाबर आजम की टीम को 13 जीत मिली हैं। लेकिन दुबई के मैदान पर ज्यादातर मुकाबले टॉस पर निर्भर होते हैं। यहां टॉस जीतकर गेंदबाजी लेने के बाद टीम की जीत लगभग तय हो जाती है। पाकिस्तान की टीम ने आखिरी बार 2012 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। जबकि श्रीलंका ने 2014 में इस टूर्नामेंट में अपना झंडा फहराया। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन सी टीम इस खिताब को अपने नाम करती है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़