Pakistan Blast Video: 10 kg विस्फोटक बांधकर आया हमलावर और फिर...ब्लास्ट से ठीक पहले का वीडियो आया सामने

Pakistan
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 31 2023 12:44PM

कट्टरपंथी जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) पार्टी के 400 से अधिक सदस्य खार शहर में एक बैठक के लिए एकत्र हुए थे। सोशल मीडिया पर शेयर एक वीडियो में विस्फोट से ठीक पहले जेयूआई के सम्मेलन का नजारा देखा जा सकता है।

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की पुलिस ने सोमवार को कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि एक कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी के राजनीतिक सम्मेलन पर आत्मघाती हमले के पीछे प्रतिबंधित आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) का हाथ था, जिसमें कम से कम 44 लोग मारे गए और 100 से अधिक घायल हो गए। यह हमला रविवार को हुआ जब कट्टरपंथी जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) पार्टी के 400 से अधिक सदस्य खार शहर में एक बैठक के लिए एकत्र हुए थे। सोशल मीडिया पर शेयर एक वीडियो में विस्फोट से ठीक पहले जेयूआई के सम्मेलन का नजारा देखा जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir के अरनिया में बीएसएफ की कार्रवाई में पाकिस्तानी घुसपैठिए की मौत

वीडियो के आखिरी हिस्से में एक जोरदार ब्लास्ट हो जाता है। वीडियों में एक बड़े पंडाल के नीचे कार्यकर्ताओं की भीड़ नजर आ रही है। भीड़ में झंडा लिए बच्चे भी नजर आ रहे हैं। लोग मंच की तरफ मुंह करके खड़े नजर आ रहे है कि तभी एक जोरदार धमाका होता है और पंडाल में भगदड़ मच जाती है। खैबर पख्तूनवा के आईजी अख्तर हयात खान ने पुष्टि की है कि विस्फोट एक आत्मघाती हमला था। उन्होंने कहा कि विस्फोट में 0 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan के खैबर पख्तूनख्वा में बम धमाका, 10 की मौत, 30 हुए घायल... बढ़ सकता है आंकड़ 

पेशावर में इमरजेंसी घोषित पेशावर के कार्यवाहक सूचना

मंत्री जमाल फिरोज शाह ने कहा कि पेशावर और दीर जिले के अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है। अफगानिस्तान की सत्ता में अगस्त 2021 में तालिबान की वापसी के बाद किस्तान में आतंकवादी हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है। 30 जनवरी को किस्तान तालिबान के आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद में दोपहर की नमाज के दौरान खुद को विस्फोट से उड़ा लिया था, जिसमें 101 लोगों की मौत हो गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़