Pakistan के खैबर पख्तूनख्वा में बम धमाका, 10 की मौत, 30 हुए घायल... बढ़ सकता है आंकड़ा

blast fire
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jul 30 2023 6:38PM

बाजौर में जब ये बम धमाका हुआ उस समय वहां जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल की बैठक हो रही थी। इस बैठक में कई कार्यकर्ता और नेता हिस्सा लेने बाजौर में पहुंचे थे। उसी दौरान जोरदार बमधमाका हुआ है। इसी बैठक को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया है और बैठक स्थल पर ही विस्फोट कर दिया।

पाकिस्तान रविवार को एक बार फिर से बड़े बम धमाके से दहल गया है। यहां रविवार को धमाका हुआ है। इस बम धमाके में 20 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही धमाके में 50 से अधिक लोग बुरी तरह से जख्मी हैं और घायल हुए है। बता दें कि ये बम धमाका पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके के बाजौर में हुआ है।

बाजौर में जब ये बम धमाका हुआ उस समय वहां जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल की बैठक हो रही थी। इस बैठक में कई कार्यकर्ता और नेता हिस्सा लेने बाजौर में पहुंचे थे। उसी दौरान जोरदार बमधमाका हुआ है। इसी बैठक को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया है और बैठक स्थल पर ही विस्फोट कर दिया। आंतकियों द्वारा बम विस्फोट किए जाने के बाद पूरे इलाके में अफता तफरी का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई है। पुलिस और स्थानीय नागरिक बचाव कार्य में जुट गई है वहीं मौके से घायलों को हॅास्पीटल पहुंचाया जा रहा है।

इस विस्फोट के बाद स्थानीय पुलिस राहत कार्य में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक इस बैठक में हुए बम विस्फोट में लगभग 10 लोगों की मौत हुई है और 30 लोग जख्मी हुए है। पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक इस बम विस्फोट की घटना के बाद हादसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इस घटना को लेकर पाकिस्तान के अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को जानकारी दी कि अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि विस्फोट कैसे हुआ है। इस संबंध में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने पूरा इलाका घेराबंदी कर बंद कर दिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़