पाक और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने यूक्रेन, अफगानिस्तान तथा व्यापार पर की चर्चा

Pakistan Britain
Google Creative Commons.

पाकिस्तान में ब्रिटेन के नये व्यापार दूत की भूमिका के संबंध में भी दोनों प्रधानमंत्रियों ने चर्चा की। जॉनसन ने काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद अफगान लोगों को ब्रिटेन भेजने में मदद के लिए पाकिस्तान को धन्यवाद दिया।

 लंदन|  ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष शहबाज शरीफ से द्विपक्षीय व्यापार और रूस-यूक्रेन युद्ध सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की है। शरीफ के पिछले महीने प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार दोनों नेताओं की बातचीत हुई। डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत सोमवार शाम को हुई जो क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर केंद्रित रही।

पाकिस्तान में ब्रिटेन के नये व्यापार दूत की भूमिका के संबंध में भी दोनों प्रधानमंत्रियों ने चर्चा की। जॉनसन ने काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद अफगान लोगों को ब्रिटेन भेजने में मदद के लिए पाकिस्तान को धन्यवाद दिया।

डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता के अनुसार दोनों नेता पिछले 75 साल के संबंधों को और मजबूत बनाने और व्यापार तथा निवेश को बढ़ावा देने पर सहमत हुए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शरीफ ने यूक्रेन में संकट को दूर करने के लिए ब्रिटेन के प्रयासों की सराहना की। बाद में शरीफ ने ट्वीट किया, ‘‘धन्यवाद प्रधानमंत्री। हमारे उत्कृष्ट द्विपक्षीय संबंधों को परिभाषित करने वाले विभिन्न मुद्दों पर आपसे बातचीत कर मुझे बहुत अच्छा लगा।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘मेरी सरकार व्यापार, वाणिज्य, संस्कृति, निवेश और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में नये सहयोग के जरिये ब्रिटेन के साथ अपने संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की इच्छुक है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़