पाक आम चुनाव: शाहिद अब्बासी अब्बासी, इमरान खान के नामांकन पत्र खारिज
[email protected] । Jun 20 2018 9:19AM
चुनाव अधिकारी के अनुसार , अब्बासी ने अपने दस्तावेजों के साथ टैक्स रिटर्न की जानकारी जमा नहीं की।
इस्लामाबाद। बड़े नेताओं को झटका देते हुए पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने इस्लामाबाद के एनए -53 निर्वाचन क्षेत्र के लिए पूर्व प्रधानमंत्री तथा पीएमएल - एन नेता शाहिद खाकान अब्बासी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान के नामांकन पत्र आज खारिज किए। डॉन अखबार की एक खबर के मुताबिक, निर्वाचन अधिकारी ने एनए -53 के लिए अब्बासी और उनके वैकल्पिक उम्मीदवार सरदार महताब के नामांकन पत्र खारिज कर दिए।
दोनों उम्मीदवार आवश्यकता के अनुसार हलफनामा दायर करने में नाकाम रहे थे। चुनाव अधिकारी के अनुसार , अब्बासी ने अपने दस्तावेजों के साथ टैक्स रिटर्न की जानकारी जमा नहीं की। उम्मीदवारों ने कल चुनाव न्यायाधिकरण में फैसले को चुनौती देने की बात कही है। खान के नामांकन पत्र को भी पूरी जानकारी ना होने के चलते खारिज कर दिया गया।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़