काबुल में तालिबान के हमले में 50 बच्चों सहित 100 से ज्यादा लोग घायल
तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है जबकि यह संगठन कतर में अमेरिका के साथ सातवें दौर की बातचीत कर रहा है और उम्मीद है कि सितम्बर में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के चुनाव से पहले कोई हल निकल आयेगा।
काबुल। काबुल में तालिबान के सोमवार को हुये हमले में तीन लोग मारे गये जबकि 100 से अधिक लोग जख्मी हो गये जिसमें कम से कम 50 बच्चे शामिल है। इस घटना में एक कार बम हमले के बाद बंदूकधारी पास की इमारतों में घुस गए और उनकी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ भी हुई। इस घटना में सभी पांच हमलावर मारे गए।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका और तालिबान ने एक बार फिर शुरू की शांति वार्ता
इस हमले में एक बच्चे के सहित तीन लोग मारे गए हैं और 116 लोग घायल हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इन आंकड़ों में और वृद्धि होने की आशंका है। शिक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि घायलों में 50 बच्चे शामिल हैं। इसमें से अधिकांश बच्चे उड़ते हुये कांच लगने से घायल हुये और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
50 school children were wounded in today’s complex attack in #Kabul, ministry of education says.
— Sharif Hassan (@MSharif1990) July 1, 2019
I am wondering how can Taliban justify this attack?
Photos via social media pic.twitter.com/qeZIpNrboV
इसे भी पढ़ें: काबुल में हुआ धमाकेधार हमला, अमेरिकी दूतावास के इलाके में दिखाई दिया धुआं
कुछ सोशल मीडिया पर जारी छायाचित्रों में दिखाया गया है कि ये बच्चे स्कूल की पोशाक में हैं और वे किताबें पकड़े हुये अस्पताल पहुंचे। शिक्षा मंत्रालय के अनुसार पांच स्कूल आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हुये हैं। ‘सेव द चिल्ड्रन’ संगठन ने इस हमले को ‘‘पूरी तरह निंदनीय’’ बताया है। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है जबकि यह संगठन कतर में अमेरिका के साथ सातवें दौर की बातचीत कर रहा है और उम्मीद है कि सितम्बर में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के चुनाव से पहले कोई हल निकल आयेगा।
Today, Taliban showed their evil face once again. The attack on civilians including children and women is a clear act of brutality and cowardness. Our resilience as a nation is extraordinary!#kabulattack pic.twitter.com/Cog6oLOAyq
— Tair Zaland (@zaland_tair) July 1, 2019
अन्य न्यूज़