हमारा देश कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का समर्थन करने को प्रतिबद्ध है : Anwar Ibrahim

Anwar Ibrahim
प्रतिरूप फोटो
ANI

मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने कहा कि उनका देश कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का समर्थन करने को प्रतिबद्ध है। इब्राहिम ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद कहा कि कश्मीर पर हमने स्पष्ट रूप से कहा है कि हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस्लामाबाद । पाकिस्तान की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनका देश कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का समर्थन करने को प्रतिबद्ध है। इब्राहिम ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘कश्मीर पर हमने स्पष्ट रूप से कहा है कि हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन मानवाधिकारों के मुद्दे निश्चित रूप से हमारी चिंताएं हैं।’’ 

इब्राहिम की यह टिप्पणी, स्पष्ट रूप से 1948 के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के संदर्भ में थी। इब्राहिम ने यह भी कहा कि मलेशिया कश्मीर मुद्दे पर ‘‘स्वीकार्य माध्यमों से’’ बातचीत जारी रखेगा और प्रार्थना करता है कि ‘‘यह मुद्दा सौहार्दपूर्ण ढंग से हल हो जाए।’’ पाकिस्तान और मलेशिया ने अर्थव्यवस्था, व्यापार, निवेश, वाणिज्य, कृषि, पर्यटन, शिक्षा और रक्षा सहित विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। द्विपक्षीय बैठकों का जिक्र करते हुए शरीफ ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘हमने व्यापार, निवेश के अवसरों, रणनीतिक व रक्षा सहयोग, पर्यटन, कृषि, हरित ऊर्जा, कुशल श्रम और युवा सशक्तीकरण पर चर्चा की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़