संयुक्त राष्ट्र मंच पर कश्मीर मुद्दा उठाने का विरोध

[email protected] । Apr 27 2017 10:34AM

भारत ने पाक द्वारा संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है और कहा है कि यह एक द्विपक्षीय ममला है, जिसे संयुक्त राष्ट्र के मंच पर नहीं लाया जाना चाहिए।

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है और कहा है कि यह एक द्विपक्षीय ममला है, जिसे संयुक्त राष्ट्र के मंच पर नहीं लाया जाना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी मिशन के मंत्री मसूद अनवर ने 25 अप्रैल को सूचना समिति के संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कश्मीर का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान फिलस्तीनी जनता के साथ एकजुटता दिखाने के अंतरराष्ट्रीय दिवस से जुड़ी घ्टनाओं की कवरेज में संयुक्त राष्ट्र के सार्वजनिक सूचना विभाग के प्रयासों की सराहना करता है।

अनवर ने कहा, ‘‘हम आपसे अनुरोध करेंगे कि आप कश्मीर के लोगों के लिए भी ऐसा ही करें। वे विदेशी कब्जे में लगातार कष्ट उठा रहे हैं।’’ जैसे ही यह टिप्पणी की गई, वैसे ही संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के मंत्री एस श्रीनिवास प्रसाद ने अनवर के भाषण को बीच में रोक दिया और पाकिस्तानी प्रतिनिधि की ओर से कश्मीर के मुद्दे क जिक्र किए जाने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़