करतारपुर कॉरिडोर को खोलना ‘गुगली’ फेंकना नहीं है: इमरान खान
करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पैदा हुए विवाद को खत्म करने की कोशिश करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि करतापुर कॉरिडोर को खोलना ‘गुगली’ फेंकना नहीं, बल्कि यह एक स्पष्ट फैसला था।
इस्लामाबाद। करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पैदा हुए विवाद को खत्म करने की कोशिश करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि करतापुर कॉरिडोर को खोलना ‘गुगली’ फेंकना नहीं, बल्कि यह एक स्पष्ट फैसला था। गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को कुरैशी ने कहा था कि प्रधानमंत्री खान ने ऐतिहासिक करतापुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में भारत सरकार की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए एक ‘‘गुगली’’ फेंकी।
यह भी पढ़ें- जलवायु परिवर्तन के खिलाफ कार्रवाई की राह पर नहीं है विश्व: संयुक्त राष्ट्र
हालांकि, कुरैशी के इस बयान की भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तीखी आलोचना की थी। इमरान खान ने जियो न्यूज से कहा, ‘‘करतापुर कॉरिडोर को खोलना ‘गुगली’ फेंकना या दोहरा खेल नहीं, बल्कि यह निष्कपट व स्पष्ट निर्णय है।’’ खान ने कहा कि पाकिस्तान, भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध बनाने के लिए बेहद गंभीर है।
यह भी पढ़ें- युद्ध की संभावना खारिज करते हुए बोले इमरान, जंग नहीं है कश्मीर मुद्दे का हल
Kartarpur Corridor welcomes you to the corridor of international peace, connecting connecting Dera Baba Nanak Sahib (Gurdaspur, Punjab, India) and Gurdwara Darbar Sahib Kartarpur (Narowal, Punjab, Pakistan).https://t.co/BGFC8SsUma
— Kartarpur Corridor (@KartarpurCorrid) November 27, 2018
Prime Minister of Pakistan, Imran Khan laid the foundation stone of Kartarpur corridor.https://t.co/LYbmjYxTQo
— Kartarpur Corridor (@KartarpurCorrid) November 28, 2018
अन्य न्यूज़