रूस में एक इमारत में हुए विस्फोट में एक की मौत, चार लापता
आपातकानील मंत्रालय की प्रवक्ता मरीना चेरन्यावस्काया ने एएफपी को बताया कि चार लोगों का अब भी कुछ पता नहीं है और बचाव अभियान में 200 से ज्यादा कर्मियों को लगाया गया है।
मॉस्को। दक्षिणी रूस में सोमवार तड़के एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में हुए गैस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग लापता हो गए। आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि दक्षिणी रोस्तोव क्षेत्र के शख्ती शहर में नौ मंजिला इमारत में हुए विस्फोट में शीर्ष दो मंजिलों के कई अपार्टमेंट क्षतिग्रस्त हो गए।
इसे भी पढ़ें- चीन में ड्रग तस्करी के दोषी कनाडाई नागरिक के खिलाफ दोबारा सुनवाई शुरू
आपातकानील मंत्रालय की प्रवक्ता मरीना चेरन्यावस्काया ने एएफपी को बताया कि चार लोगों का अब भी कुछ पता नहीं है और बचाव अभियान में 200 से ज्यादा कर्मियों को लगाया गया है।
The gas explosion, in the town of Shakhty in the southern Rostov region, destroyed several apartments on the top two floors of the nine-storey buildinghttps://t.co/szrrmFSNGm
— TIMES NOW (@TimesNow) January 14, 2019
इसे भी पढ़ें- नेपाल में दिव्यांग लोगों को मुफ्त में दिए गए कृत्रिम ‘जयपुर फुट’
रूस के माग्नीतोगोरस्क में नए साल की पूर्व संध्या पर एक अपार्टमेंट में हुए विस्फोट में 39 लोगों की मौत हो गई थी। रोस्तोव के गवर्नर ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को गैस से हुए इस विस्फोट और बचाव कार्य की जानकारी दी। क्रेमलिन ने एक बयान में कहा, ‘‘ राष्ट्रपति ने क्षेत्र के प्रमुख को पीड़ितों को सहायता पहुंचाने का कार्य सौंपा है।'
अन्य न्यूज़