ओबामा ने अमेरिकी अधिकारियों के कामकाज के तरीकों की आलोचना की तो ट्रंप मे उन्हें बताया बेहद अयोग्य राष्ट्रपति

obama

ट्रंप ने कहा, “ वह (ओबामा) एक अयोग्य राष्ट्रपति थे। मैं यह कह सकता हूं। बेहद अयोग्य। ट्रंप ओबामा के बयान पर किए गए सवाल का जवाब दे रहे थे। इससे पहले छात्रों को अपने संबोधन में ओबामा ने कहा था कि महामारी ने अमेरिकी नेतृत्व का पर्दाफाश कर दिया है।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को रविवार को ‘बेहद अयोग्य ’राष्ट्रपति बताया। ट्रंप की यह प्रतिक्रिया तब आई है, जब शनिवार को ओबामा ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर अमेरिकी अधिकारियों के कामकाज के तरीकों की आलोचना की थी। ट्रंप ने कैंप डेविड रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, “ वह (ओबामा) एक अयोग्य राष्ट्रपति थे। मैं यह कह सकता हूं। बेहद अयोग्य। “

इसे भी पढ़ें: पोम्पियो ने साधा चीन पर निशाना, कोविड-19 के खतरे की जानकारी के बावजूद लोगों को यात्रा की दी अनुमति

ट्रंप ओबामा के बयान पर किए गए सवाल का जवाब दे रहे थे। इससे पहले छात्रों को अपने संबोधन में ओबामा ने कहा था कि कोविड-19 महामारी ने अमेरिकी नेतृत्व का पर्दाफाश कर दिया है। ओबामा ने किसी अधिकारी का नाम लिए बिना कहा था कि इतने सारे प्रभारी क्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनमें से बहुत से प्रभारी होने का दिखावा भी नहीं कर रहे हैं। बहरहाल, पूर्व राष्ट्रपति के दफ्तर से ट्रंप की टिप्पणी पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़