Pakistan: पूरे पाकिस्तान में इमरान खान पर 80 मुकदमे दर्ज, अब इस मामले में गिरफ्तार करने लाहौर पहुंची पुलिस

Imran Khan
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 10 2023 12:12PM

पुलिस की यह कार्रवाई दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान की एक अदालत द्वारा राज्य के संस्थानों के खिलाफ उकसाने के एक मामले में इमरान खान के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी करने के एक दिन बाद आई है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को हेट स्पीच मामले में गिरफ्तार करने के लिए लाहौर में पुलिस टीम पहुंच चुकी है। जियो न्यूज ने बताया कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को नफरत फैलाने वाले भाषण मामले में गिरफ्तार करने के लिए क्वेटा पुलिस की एक टीम लाहौर पहुंच गई है। पुलिस की यह कार्रवाई दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान की एक अदालत द्वारा राज्य के संस्थानों के खिलाफ उकसाने के एक मामले में इमरान खान के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी करने के एक दिन बाद आई है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था बांग्लादेशी, बीएसएफ ने किया गिरफ्तार

अदालत ने अधिकारियों को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख को हिरासत में लेने और उन्हें अदालत में पेश करने का निर्देश दिया था। इमरान खान ने अपने भाषणों में, पुलिस द्वारा उन्हें उनके निवास से गिरफ्तार करने के असफल प्रयास के बाद राज्य के संस्थानों की भारी आलोचना की थी। इस्लामाबाद की एक अदालत द्वारा तोशखाना मामले में खान के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने के बाद पुलिस की छापेमारी शुरू हुई।

इसे भी पढ़ें: Pakistan के पूर्व ISI चीफ पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, मरियम नवाज ने की कोर्ट मार्शल करने की मांग

इमरान खान तोशखाना नामक राज्य डिपॉजिटरी से रियायती मूल्य पर प्रीमियर के रूप में प्राप्त एक महंगी ग्रेफ कलाई घड़ी सहित उपहार खरीदने और लाभ के लिए उन्हें बेचने के लिए निशाने पर रहे हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़