अब मालदीव में 'China Out' होने वाला है, Modi-Muizzu ने कैसे जिनपिंग को चौंकाया

Maldives
@rashtrapatibhvn
अभिनय आकाश । Jun 10 2024 1:50PM

विदेश नीति में कई बार तस्वीरों से ही संदेश पहुंचा दिया जाता है। मोदी और मुइज्जू की साथ वाली तस्वीर भी कुछ ऐसी ही है। कल शपथ ग्रहण के बाद सात देशों के विदेशी मेहमानों के लिए डिनर का आयोजन किया गया था।

पीएम मोदी अपनी बेहतरीन विदेश नीति के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने शपथ ग्रहण के ही दिन चीन को ऐसा झटका दिया है कि जिनपिंग को ये हजम नहीं हो रहा है। ये संदेश मालदीव के जरिए भेजा गया है जिसे अभी तक चीन लगातार भड़काता आया है। मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह में 7 देशों के नेताओं ने शिरकत की जिसमें मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु भी शामिल थे। शपथ ग्रहण के बाद नेताओं की मुलाकात भी हुई और साथ में डिनर भी किया। खास बात ये है कि शपथ ग्रहण के बाद जब पीएम मोदी के साथ सात देशों के लीडर शामिल हुए तो उसमें पीएम मोदी की साथ वाली कुर्सी पर मुइज्जू ही बैठे थे। भारत विरोधी बयान देने वाले मुइज्जू का ये बदलाव देखकर चीन जरूर परेशान हो रहा होगा। 

इसे भी पढ़ें: इधर PM मोदी ने ली शपथ, उधर कश्मीर पर चीन ने कर दिया बड़ा ऐलान

विदेश नीति में कई बार तस्वीरों से ही संदेश पहुंचा दिया जाता है। मोदी और मुइज्जू की साथ वाली तस्वीर भी कुछ ऐसी ही है। कल शपथ ग्रहण के बाद सात देशों के विदेशी मेहमानों के लिए डिनर का आयोजन किया गया था। मुइज्जू जिन्होंने भारत के खिलाफ अपने तल्ख तेवर लगातार दिखाए थे। काफी तीखे बयान दिए थे, जिसके बाद से दोनों देशों के रिश्ते काफी बिगड़ गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू को शपथ ग्रहण में बुलाया बल्कि डिनर टेबल में अपने बगल में बिठाया। इस तस्वीर को देखकर जिनपिंग को मिर्ची जरूर लग रही होगी। 

इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir में आतंकी कार्रवाई, इधर शहबाज दे रहे बधाई, नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत का PM बनने पर जानें पाकिस्तान ने क्या कहा

सात देशों के नेताओं को बुलावा

देश मंत्रालय ने कहा कि सात देशों के नेताओं को भारत की ‘पड़ोस प्रथम’ नीति और ‘सागर’ दृष्टिकोण को दी गई सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुरूप आमंत्रित किया गया। इसने कहा कि भारत, ‘सागर’ (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) की व्यापक नीति रूपरेखा के अंतर्गत हिंद महासागर क्षेत्र के देशों के साथ सहयोग कर रहा है। क्षेत्रीय समूह दक्षेस (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) देशों के नेताओं ने मोदी के पहले शपथग्रहण समारोह में भाग लिया था, जब 2014 में उन्होंने भाजपा की शानदार चुनावी जीत के बाद प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़