किम जोंग के शासन में उत्तर कोरिया में आई भुखमरी की नौबत, UN से मांगी मदद
संयुक्त राष्ट्र सर्वाधिक कमजोर लोगों पर खाद्य सामग्रियों की कमी के प्रभाव को समझने के लिए उत्तर कोरियाई सरकार से ‘अनेक स्तरों पर’ परामर्श ले रहा है, ताकि मानवीय जरूरतों को पूरा करने के लिये जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके।
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने अपने यहां खाद्य पदार्थों की कमी से निपटने के लिये अंतर्राष्ट्रीय मानवीय समूहों से मदद मांगी है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बृहस्पतिवार को कहा कि उत्तर कोरिया की ओर से खाद्य उत्पादन के संबंध में उपलब्ध कराए गए आंकड़े दर्शाते हैं कि 2019 में वहां 14 लाख टन खाद्य सामग्री की कमी होने का अनुमान है। इनमें चावल, गेहूं, आलू और सोयाबीन जैसी फसलें शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- भारत ने हुक्का पानी बंद किया तो पाकिस्तान ने हाफिज सईद पर प्रतिबंध लगाया
दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया में बिगड़ती खाद्य सुरक्षा स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सर्वाधिक कमजोर लोगों पर खाद्य सामग्रियों की कमी के प्रभाव को समझने के लिए उत्तर कोरियाई सरकार से ‘अनेक स्तरों पर’ परामर्श ले रहा है, ताकि मानवीय जरूरतों को पूरा करने के लिये जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके।
North Korea warns of food crisis, slashes rations before next leaders' summit https://t.co/x6GYJ3pQCY pic.twitter.com/iBXFGbuQXm
— Reuters Top News (@Reuters) February 22, 2019
इसे भी पढ़ें- मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने चीन में 11 लोगों पर चाकू से हमला किया
अन्य न्यूज़