उत्तर कोरिया कर रहा है उपग्रह प्रक्षेपण स्थल का पुनर्निर्माण

north-korea-is-rebuilding-satellite-launch-site
[email protected] । Mar 6 2019 4:26PM

अमेरिका के सेंटर फॉर स्ट्रैटजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (सीएसआईएस) ने कहा कि यह गतिविधियां ‘सोहाई सैटेलाइट लांचिंग स्टेशन’ के वर्टिकल इंजन टेस्ट स्टैंड और लॉंच पैड में देखी गईं।

सियोल। सैटेलाइट से प्राप्त तस्वीरों से उत्तर कोरिया की लंबी दूरी के रॉकेट प्रक्षेपण स्थल पर किसी प्रकार की गतिविधि का पता चला है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच हनोई में दूसरी शिखर वार्ता के अचानक और बिना किसी नतीजे के समाप्त हो जाने के पश्चात प्योंगयांग प्रक्षेपण स्थल का तेजी से पुनर्निर्माण कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन बालाकोट के बाद US बोला, आतंकी सगठनों के खिलाफ पाक करें कार्रवाई

अमेरिका के सेंटर फॉर स्ट्रैटजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (सीएसआईएस) ने कहा कि यह गतिविधियां ‘सोहाई सैटेलाइट लांचिंग स्टेशन’ के वर्टिकल इंजन टेस्ट स्टैंड और लॉंच पैड में देखी गईं। प्योंगयांग ने इसी प्रक्षेपण स्थल से 2012 और 2016 में उपग्रहों का प्रक्षेपण किया था। सीएसआईएस के शोधकर्ताओं ने बताया कि हनोई शिखर वार्ता के दो दिन बाद यह गतिविधि देखी गई है।

इसे भी पढ़ें: आईएसआईएस के संबंध में अगले सप्ताह अहम घोषणा करेंगे ट्रम्प: पोम्पिओ

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़