उत्तर कोरिया बिना परमाणु बम के आर्थिक महाशक्ति बन सकता है: ट्रम्प
हनोई में इस सप्ताह होने वाली शिखर वार्ता के लिए अपने प्रस्थान की पूर्व संध्या पर ट्रम्प ने सिलसिलेवार ढंग से कई ट्वीट किये, जिनमें उन्होंने उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने के लिए चीन और रूस की प्रशंसा की
वाशिंगटन। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ होने वाली अपनी दूसरी शिखर वार्ता से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को कहा कि उत्तर कोरिया अगर परमाणु हथियारों को त्याग देता है तो वह दुनिया की बड़ी आर्थिक महाशक्तियों में से एक बन सकता है।
इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने दक्षिण कोरिया से अमेरिकी सैनिकों की संख्या घटाने से इनकार किया
हनोई में इस सप्ताह होने वाली शिखर वार्ता के लिए अपने प्रस्थान की पूर्व संध्या पर ट्रम्प ने सिलसिलेवार ढंग से कई ट्वीट किये, जिनमें उन्होंने उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने के लिए चीन और रूस की प्रशंसा की, हालांकि उन्होंने कहा, राष्ट्राध्यक्ष किम के साथ उनके संबंध काफी अच्छे हैं।
इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने डोनाल्ड ट्रंप के पत्र पर संतोष जताया
President Xi of China has been very helpful in his support of my meeting with Kim Jong Un. The last thing China wants are large scale nuclear weapons right next door. Sanctions placed on the border by China and Russia have been very helpful. Great relationship with Chairman Kim!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 24, 2019
‘‘राष्ट्राध्यक्ष किम शायद इस बात को किसी और से बेहतर समझते हैं कि परमाणु हथियारों के बिना, उनका देश तेजी से दुनिया की बड़ी आर्थिक शक्तियों में से एक बन सकता है। अपनी जगह और वहां के लोगों के कारण, किसी भी अन्य राष्ट्र की तुलना में उत्तर कोरिया में तेजी से विकास करने की अधिक संभावना है।’’
अन्य न्यूज़