चीन का कर्ज चुकाने को पाक को IMF से कोई ऋण नहीं : अमेरिकी सांसद
पाकिस्तान गंभीर भुगतान संतुलन संकट से निपटने के लिये आईएमएफ से आठ अरब डॉलर का कर्ज चाहता है। कर्ज के बोझ की वजह से देश की अर्थव्यवस्था संकट की स्थिति में आ गई है।
वाशिंगटन। अमेरिका के एक प्रमुख सांसद ने कहा है कि नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को चीन का कर्ज चुकाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से ऋण "सुविधाजनक तरीका" नहीं है। सांसद ने कहा कि चीन ने कई देशों को कर्ज के जाल में उलझाया हुआ है।
यह भी पढ़ें- बुडापेस्ट में हजारों लोगों ने ‘दासता कानून’ के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
पाकिस्तान गंभीर भुगतान संतुलन संकट से निपटने के लिये आईएमएफ से आठ अरब डॉलर का कर्ज चाहता है। कर्ज के बोझ की वजह से देश की अर्थव्यवस्था संकट की स्थिति में आ गई है। डेमोक्रेट सांसद ब्रैड शेरमन ने कहा कि अमेरिका को आईएमएफ में वीटो अधिकार है।
Pakistan is seeking USD 8 billion from the International Monetary Fund (IMF) to bail itself out from a severe balance-of-payments crisis that threatens to cripple the country's economy.
— #RenukaJain, FCA 🇮🇳 (@RenukaJain6) December 17, 2018
No IMF loan to Pakistan to repay Chinese debt: Congressmanhttps://t.co/31gx0JH2NC
यह भी पढ़ें- अमेरिका के साथ UAE में एक और बैठक करेगा तालिबान
उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को मदद में जो कटौती की है उसके तत्काल बहाल होने की उम्मीद नहीं है। शेरमन ने बताया कि उन्होंने पिछले सप्ताह पाकिस्तान को आईएमएफ के कर्ज का मुद्दा ट्रंप प्रशासन के साथ उठाया था।
अन्य न्यूज़