अमेरिका में ब्रितानी राजदूत से नहीं रखेंगे कोई नाता: डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप ने राजदूत किम डारोक के बारे में ट्वीट किया, “मैं राजदूत को नहीं जानता लेकिन अमेरिका में उन्हें कोई पसंद नहीं करता या उनके बारे में किसी के अच्छे विचार नहीं हैं।”
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की कि वह देश में ब्रिटेन के राजदूत से अब आगे किसी तरह का संपर्क नहीं रखेंगे। ट्रंप का यह बयान कूटनीतिक ई-मेलों के लीक होने के बाद आया है जिसमें राजदूत ने ट्रंप को ‘‘अकुशल’’ बताया है। ट्रंप ने राजदूत किम डारोक के बारे में ट्वीट किया, “मैं राजदूत को नहीं जानता लेकिन अमेरिका में उन्हें कोई पसंद नहीं करता या उनके बारे में किसी के अच्छे विचार नहीं हैं।”
....thought of within the U.S. We will no longer deal with him. The good news for the wonderful United Kingdom is that they will soon have a new Prime Minister. While I thoroughly enjoyed the magnificent State Visit last month, it was the Queen who I was most impressed with!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 8, 2019
I have been very critical about the way the U.K. and Prime Minister Theresa May handled Brexit. What a mess she and her representatives have created. I told her how it should be done, but she decided to go another way. I do not know the Ambassador, but he is not liked or well....
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 8, 2019
वहीं ब्रिटेन इस घटना के बाद से रिश्तों में आई दूरी को पाटने की कोशिश में लगा हुआ है। ट्रंप ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे और उनके “प्रतिनिधियों” पर निशाना साधते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा, “अब हम उनसे (राजदूत से) कोई संबंध नहीं रखेंगे।” साथ ही ट्रंप ने प्रधानमंत्री पद से मे की रवानगी का भी स्वागत किया।
अन्य न्यूज़