इजराइल में कोरोना का बढ़ रहा प्रसार तो बोले नेतन्याहू, सरकार संभावित कदमों पर कर रही विचार

netanyahu

नेतन्याहू ने रविवार को यरूशलम में सरकार की साप्ताहिक कैबिनेट बैठक की शुरूआत में कहा, “अगर हम मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने संबंधी अपने व्यवहार को तत्काल नहीं बदलते हैं तो हम सबको अपनी इच्छा के विरुद्ध लॉकडाउन की ओर लौटना ही होगा। हम में से कोई यह नहीं चाहता है।

यरूशलम। इजराइल में हाल के दिनों में बड़ी संख्या में कोविड-19 के नये मामले सामने आने के बीच प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उनकी सरकार संभावित कदमों पर विचार कर रही है। इजराइल में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,000 से ज्यादा मामले हैं जिनमें हाल के दिनों में नये मामले 300 से ज्यादा बढ़ गए हैं। मार्च में देश में कोविड-19 का प्रकोप शुरू होने के बाद से कम से कम 305 लोगों की मौत हो चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: इजराइल ने सुशांत सिंह राजपूत को बताया

नेतन्याहू ने रविवार को यरूशलम में सरकार की साप्ताहिक कैबिनेट बैठक की शुरूआत में कहा, “अगर हम मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने संबंधी अपने व्यवहार को तत्काल नहीं बदलते हैं तो हम सबको अपनी इच्छा के विरुद्ध लॉकडाउन की ओर लौटना ही होगा। हम में से कोई यह नहीं चाहता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़