इजराइल ने सुशांत सिंह राजपूत को बताया सच्चा दोस्त, कहा- आप हमेशा याद आओगे

isreal

इजराइल ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक व्यक्त किया है।इजराइल के विदेश मंत्रालय के उप महानिदेशक गिलाद कोहेन ने मंगलवार को ट्विटर पर अभिनेता केआकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया।कोहेन ने अभिनेता की पिछली फिल्म ‘‘ड्राइव’’ के एक गाने ‘‘मखना’’का लिंक साझा करते हुए लिखा,‘‘इजराइल के एक सच्चे दोस्त सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं।

यरुशलम।  इजराइल ने युवा बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत को सच्चा दोस्त बताते हुए उनके निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। 34 वर्षीय राजपूत रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। इजराइल के विदेश मंत्रालय के उप महानिदेशक गिलाद कोहेन ने मंगलवार को ट्विटर पर अभिनेता के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया।

इसे भी पढ़ें: भ्रष्टाचार के मुकदमे के खर्च के लिए इजराइल के PM ने अमीर दोस्तों से मांगी मदद

कोहेन ने अभिनेता की पिछली फिल्म ‘‘ड्राइव’’ के एक गाने ‘‘मखना’’ का लिंक साझा करते हुए लिखा, ‘‘इजराइल के एक सच्चे दोस्त सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। आप याद आओगे!’’ इजराइल में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए जारी प्रयासों के तहत सुशांत और उनकी सह-कलाकार जैकलीन फर्नांडीज ने इजरायल में गाने की शूटिंग की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़