इजराइल ने सुशांत सिंह राजपूत को बताया सच्चा दोस्त, कहा- आप हमेशा याद आओगे
इजराइल ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक व्यक्त किया है।इजराइल के विदेश मंत्रालय के उप महानिदेशक गिलाद कोहेन ने मंगलवार को ट्विटर पर अभिनेता केआकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया।कोहेन ने अभिनेता की पिछली फिल्म ‘‘ड्राइव’’ के एक गाने ‘‘मखना’’का लिंक साझा करते हुए लिखा,‘‘इजराइल के एक सच्चे दोस्त सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं।
यरुशलम। इजराइल ने युवा बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत को सच्चा दोस्त बताते हुए उनके निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। 34 वर्षीय राजपूत रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। इजराइल के विदेश मंत्रालय के उप महानिदेशक गिलाद कोहेन ने मंगलवार को ट्विटर पर अभिनेता के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया।
इसे भी पढ़ें: भ्रष्टाचार के मुकदमे के खर्च के लिए इजराइल के PM ने अमीर दोस्तों से मांगी मदद
Sending my deepest condolences on the passing of @its_sushant_fc, a true friend of Israel. You will be missed!
— Gilad Cohen 🇮🇱 (@GiladCohen_) June 16, 2020
Check out one of the great things that came of his trip to Israel in the link below. #IsraelLooksEast #RIPSushantSinghRajput https://t.co/GM9bjM09XD pic.twitter.com/oukPiMFinh
कोहेन ने अभिनेता की पिछली फिल्म ‘‘ड्राइव’’ के एक गाने ‘‘मखना’’ का लिंक साझा करते हुए लिखा, ‘‘इजराइल के एक सच्चे दोस्त सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। आप याद आओगे!’’ इजराइल में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए जारी प्रयासों के तहत सुशांत और उनकी सह-कलाकार जैकलीन फर्नांडीज ने इजरायल में गाने की शूटिंग की थी।
अन्य न्यूज़