नेपाली पीएम ओली का बेतुका बयान, कहा- असली अयोध्या नेपाल में, राम भी थे नेपाली
अंकित सिंह । Jul 13 2020 9:51PM
नेपाली पीएम ने कहा कि भारत में जो अयोध्या है वह नकली है, जबकि असली अयोध्या तो नेपाल में है। उन्होंने कहा कि भारत ने सांस्कृतिक अतिक्रमण के लिए नकली अयोध्या का निर्माण किया है जबकि असली अयोध्या नेपाल में है।
भारत-नेपाल तनाव के बीच नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अजीबोगरीब बयान दिया है। अब उन्होंने भारत के आस्था पर ही सवाल खड़े कर दिए है। उन्होंने अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि को लेकर ऐसी बात कर दी है जिसका ना कोई सिर है और ना ही पैर। केपी शर्मा ओली ने भारत के अयोध्या को मानने से ही इंकार कर दिया। उनके बयान को सुनकर आप भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे। नेपाली पीएम ने कहा कि भारत में जो अयोध्या है वह नकली है, जबकि असली अयोध्या तो नेपाल में है। उन्होंने कहा कि भारत ने सांस्कृतिक अतिक्रमण के लिए नकली अयोध्या का निर्माण किया है जबकि असली अयोध्या नेपाल में है।
ओली ने कवि भानुभक्त आचार्य की जयंती पर आरोप लगाया कि नेपाल पर सांस्कृतिक रूप से अत्याचार किया गया है। उन्होंने हास्यास्पद बयान देते हुए कहा कि हम सभी मानते है कि हमने भारतीय राजकुमार राम को सीता दी थी बल्कि ऐसा नहीं है। हमने भारत में स्थित अयोध्या के राजकुमार को सीता नहीं दी थी बल्कि नेपाल के अयोध्या के राजकुमार को दी थी। उन्होंने साफ तौर पर दावा किया कि भगवान राम नेपाली है भारतीय नहीं।Real Ayodhya lies in Nepal, not in India. Lord Ram is Nepali not Indian: Nepali media quotes Nepal Prime Minister KP Sharma Oli (file pic) pic.twitter.com/k3CcN8jjGV
— ANI (@ANI) July 13, 2020
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़