भारत के साथ खड़ा नेपाल, पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ हुआ प्रदर्शन
भारतीय दूतावास के एक कर्मचारी ने बताया, ‘‘हमने अपना कर्तव्य निभाते हुये शहीद होने वाले जवानों के परिवार के सदस्यों को एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है।’’
काठमांडू। पुलवामा आतंकी हमले केविरोध में नेपाल में विभिन्न स्थानों पर शनिवार को प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस हमले में भारतीय सुरक्षा बल के 40 जवान शहीद हो गये थे। अधिकारियों ने बताया कि परसा, मजोत्तरी रूपनदेही और आसपास के अन्य जिलों में सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया, हमले की निंदा की और भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की।गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में पाकिस्तान स्थित एक आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के 14 फरवरी को किए एक आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे।
इसे भी पढ़ें: पुलवामा हमले पर भारत के जबाव से डरा पकिस्तान, सेना में जारी किया ''अलर्ट''
In #Nepal, hundreds of people held protests over the killing of 40 Indian security personnel by Pakistan based terror outfit Jaish-e-Mohammed (JeM) in Jammu and Kashmir's Pulwama last week pic.twitter.com/nUaAI8c2wA
— Doordarshan News (@DDNewsLive) February 23, 2019
इस बीच नेपाल में भारतीय दूतावास में काम कर रहे कर्मचारियों ने शहीद सैनिकों के परिवार वालों की मदद के लिए अपना एक दिन का वेतन दिया। भारतीय दूतावास के एक कर्मचारी ने बताया, ‘‘हमने अपना कर्तव्य निभाते हुये शहीद होने वाले जवानों के परिवार के सदस्यों को एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है।’’
इसे भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमले पर कुछ दल देश के साथ नहीं दिखते: भाजपा
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय दूतावास में इस समय करीब 100 लोग काम कर रहे हैं जिन्होंने योगदान दिया है क्योंकि हमारा दृढ़ता से मानना है कि आतंकवाद को किसी तरीके से उचित नहीं ठहराया जा सकता और हम अपने भारतीय दोस्तों के साथ हैं।’’ शुक्रवार को एक कैंडल लाईट मार्च भी निकाला गया।
अन्य न्यूज़