ओली-प्रचंड के बीच सुलह कराने के लिए नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी ने बुलाई अहम बैठक

oli and prachnada

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’के बीच खींचतान समाप्त करने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी सचिवालय ने बैठक की है।ओली के प्रेस सलाहकार सूर्य थापा के अनुसार बालुवाटार स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर नौ सदस्यीय केंद्रीय सचिवालय की बैठक अपराह्न लगभग तीन बजकर पंद्रह मिनट पर शुरू हुई।

काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के बीच चल रही खींचतान को समाप्त करने के लिए सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की सर्वोच्च संस्था की शनिवार को बैठक हुई। ओली के प्रेस सलाहकार सूर्य थापा के अनुसार बालुवाटार स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर नौ सदस्यीय केंद्रीय सचिवालय की बैठक अपराह्न लगभग तीन बजकर पंद्रह मिनट पर शुरू हुई। माना जा रहा है कि इस बैठक में उन मुद्दों पर चर्चा होगी जिन्हें रविवार को होने वाली स्थायी समिति की बैठक में पेश किया जाना है। हाल के सप्ताहों में स्थायी समिति की बैठक पांच बार स्थगित की जा चुकी है। पार्टी के भीतर कलह को समाप्त करने के लिए ओली और प्रतिद्वंद्वी गुट की अगुवाई कर रहे प्रचंड को बातचीत के लिए और समय देने के वास्ते स्थायी समिति की बैठक रविवार तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।

इसे भी पढ़ें: पांचवीं बार टली नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक, आखिर कब तक बचेगी पीएम केपी शर्मा की कुर्सी ?

केंद्रीय सचिवालय की बैठक में प्रधानमंत्री ओली, वरिष्ठ नेता माधव कुमार नेपाल और झालानाथ खनाल और अन्य नेता उपस्थित हैं। बैठक में पार्टी के नेतृत्व को लेकर खड़े हुए विवाद को समाप्त करने पर भी चर्चा होगी। रविवार को होने वाली 45 सदस्यीय स्थायी समिति की बैठक से पहले दोनों नेताओं के सहमत होने पर नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) ने सचिवालय की बैठक बुलाई। इससे पहले हुई बैठकों में ओली ने प्रचंड की मांग पर एनसीपी का अध्यक्ष पद छोड़ने या इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था। स्थायी समिति के अध्यक्ष गणेश शाह ने कहा कि रविवार को होने वाली स्थायी समिति की बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक की तारीख की घोषणा की जा सकती है जिसमें प्रधानमंत्री ओली के भविष्य पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़