Nepal: दो बसों के लापता यात्रियों की तलाश के लिए पहुंचा 12 सदस्यीय भारतीय दल

passengers
ANI

65 यात्रियों को ले जा रही बसों के हादसे के शिकार होने और त्रिशूली नदी में बह जाने के बाद 19 शव बरामद किए गए। तीन यात्री किसी तरह बस से बाहर निकलने में सफल रहे और तैरकर किनारे पर पहुंच गए।

नेपाल में पिछले सप्ताह एक उफनती नदी में लापता हुए कई यात्रियों और दो बसों की तलाश के लिए भारत से बचाव कर्मियों का 12 सदस्यीय दल शनिवार को इस हिमालयी देश पहुंचा। नेपाली अधिकारियों के अनुरोध पर यह दल चितवन पहुंचा।

नेपाल के अधिकारियों ने 12 जुलाई को भूस्खलन के बाद त्रिशूली नदी में बह गई बसों की तलाश के लिए भारत से सहायता मांगी थी। नारायणघाट-मुग्लिन सड़क खंड पर 65 यात्रियों को ले जा रही बसों के हादसे के शिकार होने और त्रिशूली नदी में बह जाने के बाद 19 शव बरामद किए गए। तीन यात्री किसी तरह बस से बाहर निकलने में सफल रहे और तैरकर किनारे पर पहुंच गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़