दुस्साहस, गलती...Vajpayee का नाम लेकर पाकिस्तान ने ये क्या कह दिया, नवाज शरीफ के कबूलनामे से बवाल मचना तय!

Nawaj sharif
creative common
अभिनय आकाश । May 29 2024 12:01AM

नवाज शरीफ ने स्वीकार किया कि देश ने भारत के साथ 1999 के लाहौर घोषणा समझौते का उल्लंघन किया था। 1999 में नवाज शरीफ और भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने परोक्ष रूप से जनरल परवेज मुशर्रफ के कारगिल दुस्साहस का जिक्र करते हुए स्वीकारा की यह हमारी गलती थी।

कारगिल पर पाकिस्तान का सबसे बड़ा कबूलनामा सामने आया है। पाकिस्तान ने कारगिल पर अपनी भूल को स्वीकार किया है। पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी पीएमएनएल नवाज के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने  स्वीकार किया कि देश ने भारत के साथ 1999 के लाहौर घोषणा समझौते का उल्लंघन किया था। 1999 में नवाज शरीफ और भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने परोक्ष रूप से जनरल परवेज मुशर्रफ के कारगिल दुस्साहस का जिक्र करते हुए स्वीकारा की यह हमारी गलती थी।

इसे भी पढ़ें: लाहौर से चेक करके आया हूं, 'पाकिस्तान के परमाणु बम' वाले बयान पर पीएम मोदी का जवाब

शरीफ ने अपनी पार्टी की एक बैठक में कहा कहा कि 28 मई, 1998 को पाकिस्तान ने पांच परमाणु परीक्षण किए। उसके बाद, वाजपेयी साहब यहां आए और हमारे साथ एक समझौता किया। लेकिन हमने उस समझौते का उल्लंघन किया, यह हमारी गलती थी। लाहौर डिक्लेरेशन दो युद्धरत पड़ोसियों के बीच 21 फरवरी, 1999 को हस्ताक्षरित एक शांति समझौता था, जिसमें अन्य कदमों के अलावा शांति और सुरक्षा बनाए रखने और लोगों से लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा देने का आह्वान किया गया था। हालाँकि, कुछ महीनों बाद, जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिले में पाकिस्तानी घुसपैठ के कारण कारगिल युद्ध हुआ।

इसे भी पढ़ें: बड़ी दूर से आए हैं साथ में भीख का कटोरा लाए हैं...जिनपिंग के दरबार में शहबाज की हाजिरी

मार्च 1999 में मुशर्रफ ने लद्दाख में कारगिल जिले में सेना की गुप्त घुसपैठ का आदेश दिया। नई दिल्ली द्वारा घुसपैठ का पता चलने के बाद पूर्ण पैमाने पर युद्ध छिड़ गया और भारतीय सेवा ने ऑपरेशन विजय के तहत पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी।  सरकारी स्वामित्व वाली पाकिस्तान टेलीविजन कॉर्पोरेशन (पीटीवी) द्वारा प्रसारित नवाज शरीफ के भाषण का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़