Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में 'मोदी गारंटी' के सहारे वोट पाने की उम्मीद में नवाज-बिलावल-इमरान, कॉपी-पेस्ट हैं सारे चुनावी वादें

Nawaz-Bilawal-Imran
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Feb 8 2024 12:31PM

पाकिस्तान में नवाज हो या इमरान सभी ने मोदी की गारंटी दिखाकर वोट बटोरने की कोशिश की है। ये वही वादें हैं जो मोदी ने लोगों के सामने रखे थे। आपको याद होगा जब पीएम मोदी ने पिछले महीने सौर्य ऊर्जा को बढ़ावा देने का ऐलान किया और कुछ ही दिनों बाद बिलावल ने वही वादा पाकिस्तान की जनता के साथ किया है।

पाकिस्तान में अगले वजीर-ए-आजम की गद्दी पर चाहे बिलावल बैठे या नवाज शरीफ इस्लामाबाद में गारंटी तो मोदी की ही चल रही है। 8 फरवरी को पाकिस्तान की जनता अपना नया वजीर-ए-आजम चुनने के लिए वोट कर रही है। दावा है कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ ही अगले प्रधानमंत्री होंगे। आर्मी चीफ का आशीर्वाद उन्हीं के साथ है। हालांकि दूसरी पार्टियां भी लगातार कोशिशे कर रही हैं। नवाज को मात देने के लिए बिलावल भुट्टो ने तो सीधे-सीधे पीएम मोदी का भाषण ही कॉपी कर लिया। उन्होंने अपनी रैली में कहा कि हमारा पहला वादा है कि हम पाकिस्तान की आवाम के आमदनी में ना केवल इजाफा करेंगे बल्कि इसे दोगुनी करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान की आवाम को 300 यूनिट बिजली मुफ्त में सोलर एनर्जी के माध्यम से दिलवाएंगे। हम 30 लाख घर इस मुल्क की आवाम के लिए बनाएंगे। कुल मिलाकर कहे तो पाकिस्तान में नवाज हो या इमरान सभी ने मोदी की गारंटी दिखाकर वोट बटोरने की कोशिश की है। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan के बलूचिस्तान में विस्फोटों में 30 लोगों की मौत

पाकिस्तान में मोदी गारंटी चल रही है

मोदी की नकल करते बिलावल भुट्टो नजर आ रहे हैं तभी उसी तर्ज पर उन्होंने गरीबों के लिए 30 लाख पक्के घर बनवाने की बात कही है। 

महिलाओं को सशक्त बनाना पीएम मोदी का लक्ष्य है और बिलावल भुट्टो के साथ इमरान खान व नवाज शरीफ ने भी इसे अपने घोषणापत्र में शामिल कर लिया। 

गरीबों को घर देने की बात मोदी ने की थी और आज पाकिस्तान में नवाज और बिलावल की पार्टी ने ऐसा ही दावा किया है। 

पीएम मोदी ने सबके लिए शिक्षा की बात की थी, इसी तरह इमरान खान और नवाज शरीफ ने भी पाकिस्तान में सबको शिक्षा देने का ऐलान किया। 

ये वही वादें हैं जो मोदी ने लोगों के सामने रखे थे। आपको याद होगा जब पीएम मोदी ने पिछले महीने सौर्य ऊर्जा को बढ़ावा देने का ऐलान किया और कुछ ही दिनों बाद बिलावल ने वही वादा पाकिस्तान की जनता के साथ किया है। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े फर्जी सिम, ओटीपी घोटाला रैकेट का किया भंडाफोड़, कई गिरफ्तार

पाकिस्तान में इलेक्शन या आर्मी का सलेक्शन 

हालांकि सभी यही कहते हैं कि पाकिस्तान में होगा वही जो आर्मी चाहेगी। यानी चाहे बिलावल कितने भी वादे कर लें। नवाज चाहे कितने भी भाषण दें, इमरान की पार्टी चाहे कुछ भी ऐलान करे। होगा वही जो पाकिस्तान की आर्मी चीफ चाहेंगे। आर्मी चीफ जिसे पाकिस्तान में 8 फरवरी को इलेक्शन से ज्यादा सेलेक्शन होने की आशंका है। शायद इसी नियम को  बदलने के लिए पाकिस्तान की पार्टियां भारत से नजदीकियां बढ़ाना चाहती है। नवाज शरीफ जब से पाकिस्तान से लौटे हैं वो खुद को भारत के करीब दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका एक भाषण भी सामने आया था जब उन्होंने कहा था कि सारे काम हमने खुद खराब किए हैं। अपने मुल्क को खुद आज इस स्थित में लेकर आए हैं। किसी औऱ का कसूर नहीं है। हिंदुस्तान ने हमारे खिलाफ नहीं किया, ये कोई अमेरिका ने हमारे खिलाफ नहीं किया। ये हमने खुद किया है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़