मूलर ने रूसी हस्तक्षेप की जांच रिपोर्ट अमेरिकी अटॉर्नी जनरल को सौंपी

mueller-handed-over-investigation-report-of-russian-intervention-to-the-american-attorney-general
[email protected] । Mar 23 2019 12:39PM

इस पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, ‘‘अगला कदम अटॉर्नी जनरल बार पर निर्भर करता है और हम प्रक्रिया का इंतजार करेंगे। व्हाइट हाउस को विशेष अधिवक्ता की रिपोर्ट नहीं मिली है या ना ही उसके बारे में बताया गया है।’’

वाशिंगटन। विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मूलर ने साल 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस के हस्तक्षेप और ट्रंप के प्रचार अभियान में उसकी मिलीभगत के आरोपों की करीब दो साल की जांच पर अपनी रिपोर्ट सौंपी है। विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की है। मूलर ने शुक्रवार को अमेरिका के अटॉर्नी जनरल विलियम बार को रिपोर्ट सौंपी।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने कनाडा में केली क्राफ्ट को UN में राजदूत नियुक्ति करने के लिये चुना

बार ने कांग्रेस के नेताओं को बताया कि वह ‘‘जितना संभव हो सके, उतना जल्द इस सप्ताहांत’’ इसकी संक्षिप्त रिपोर्ट सौंप सकते हैं। इस पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, ‘‘अगला कदम अटॉर्नी जनरल बार पर निर्भर करता है और हम प्रक्रिया का इंतजार करेंगे। व्हाइट हाउस को विशेष अधिवक्ता की रिपोर्ट नहीं मिली है या ना ही उसके बारे में बताया गया है।’’

इसे भी पढ़ें: हुआवेई की सीएफओ के प्रत्यर्पण पर सुनवाई मार्च तक स्थगित

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़