मेक्सिको तेल चोरी के दौरान हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 125 हुई
18 जनवरी को हिडाल्गो में पाइप लाइन को जानबूझकर तेल चुराने के लिए तोड़ा गया था। स्थानीय लोग पाइपलाइन से हो रहे रिसाव वाले स्थान पर तेल चुराने के लिए जमा थे तभी आग लग गई।
मेक्सिको सिटी। मध्य मेक्सिको में पाइपलाइन में आग लगने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 125 हो गई है। सरकार ने यह जानकारी दी। हादसा जनवरी में हुआ था। सामाजिक सुरक्षा कार्यलय आईएमएसएस की एक खबर के अनुसार अन्य 22 लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से अधिकतर लोग 80 प्रतिशत झुलस गए हैं।
इसे भी पढ़ें- इस्लामिक क्रांति की वर्षगांठ पर ईरान ने किया क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण
गौरतलब है कि 18 जनवरी को हिडाल्गो में पाइप लाइन को जानबूझकर तेल चुराने के लिए तोड़ा गया था। स्थानीय लोग पाइपलाइन से हो रहे रिसाव वाले स्थान पर तेल चुराने के लिए जमा थे तभी आग लग गई।
इसे भी पढ़ें- यमन में युद्ध विराम के लिये जहाज पर वार्ता का आयोजन करेगा संयुक्त राष्ट्र
हादसा ऐसे समय हुआ था जब मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ईंधन चोरी को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने की योजना बना रहे हैं।
Lethal pipeline blast sharpens focus on Mexico fuel theft plan https://t.co/QpwMqH95cC pic.twitter.com/ujBWu4JifF
— Reuters Top News (@Reuters) January 20, 2019
अन्य न्यूज़