1 अगस्त से McDonald's के सभी रेस्तरां में मास्क पहनना होगा अनिवार्य
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 25 2020 10:16AM
अमेरिका में मैकडॉनल्ड्स के सभी रेस्तरां में मास्क पहनना अनिवार्य होगा।मैकडॉनल्ड कॉर्प भी अब उन कंपनियों में शामिल हो गया है, जिन्होंने पिछले एक सप्ताह में अपने ग्राहकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया है। इससे पहले वालमार्ट, टार्गेट और कोल्स जैसी कंपनियां ऐसा कर चुकी हैं।
न्यूयॉर्क। अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश में मैकडॉनल्ड्स के सभी रेस्तरां में प्रवेश के समय मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया जाएगा। इस बारे में घोषणा शुक्रवार को की गई और यह फैसला एक अगस्त से लागू होगा।
इसे भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले, अपने ट्वीट को लेकर ‘अक्सर’ पछतावा होता है
मैकडॉनल्ड कॉर्प भी अब उन कंपनियों में शामिल हो गया है, जिन्होंने पिछले एक सप्ताह में अपने ग्राहकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया है। इससे पहले वालमार्ट, टार्गेट और कोल्स जैसी कंपनियां ऐसा कर चुकी हैं। मैकडॉनल्ड यूएसए अध्यक्ष जो एर्लिंगर और ‘नेशनल फ्रेंचाइजी लीडरशिप अलायंस’ के मार्क सालेबरा ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘हमारे सभी कर्मियों और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़