तानाशाह किम जोंग उन की बहन का उत्तर कोरिया में बढ़ा कद

kimjong

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन का उत्तर कोरिया में कद बढ़ गया है। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक अपने भाई की लंबे समय से करीबी सलाहकार रहीं, किम यो जोंग को शीर्ष अधिकारियों के पदक्रम में शनिवार को हुए फेरबदल के बाद केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो का फिर से वैकल्पिक सदस्य चुना गया।

सियोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की शक्तिशाली छोटी बहन को निर्णय लेने वाले प्रमुख निकाय में पुन: नियुक्त किया गया है जिसके बाद दुनिया से अलग थलग पड़े इस राष्ट्र में उनका स्थान बढ़ गया है। सरकारी मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक अपने भाई की लंबे समय से करीबी सलाहकार रहीं, किम यो जोंग को शीर्ष अधिकारियों के पदक्रम में शनिवार को हुए फेरबदल के बाद केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो का फिर से वैकल्पिक सदस्य चुना गया।

इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया का दावा, वह कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त है

नियुक्ति पर फैसला लेने के लिए बैठक की अध्यक्षता किम जोंग उन ने की। विश्लेषकों का कहना है कि समझा जाता है कि किम यो जोंग को पिछले साल उनके भाई और उत्तर कोरिया के सबसे ताकतवर नेता तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हनोई में दूसरी शिखर वार्ता नाकाम होने के बाद इस पद से हटा दिया गया था। उत्तर कोरिया से भाग कर सियोल में शोध कर रहे आह्न चान इल ने कहा, “किम यो जोंग की बहाली उत्तर कोरिया के पदक्रम में उनके स्थान का बढ़ना दिखाती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़