किम और ट्रंप कोई समझौता नहीं होने के बावजूद ‘सार्थक प्रगति’ हुई है: मून
दरअसल बातचीत शुरू होने की प्रक्रिया में मून ने ही पहल की थी और कोरियाई प्रायद्वीप में शांति के लिए इस शिखर वार्ता को उन्होंने ‘‘उल्लेखनीय सफलता’’करार दिया था।
सियोल। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ इन ने कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हनोई में शुक्रवार को दूसरी शिखर वार्ता के अचानक समाप्त हो जाने के बावजूद इसमें ‘सार्थक प्रगति’ हुई है। मून ने एक मार्च को जापान के औपनिवेशिक शासन के 100 साल पूरे होने पर अपने संबोधन में कहा,‘‘दोनों नेताओं की विस्तार से बातचीत हुई, आपसी समझ बढ़ी तथा भरोसा कायम हुआ।’’ दोनों देशों के बीच हनोई शिखर वार्ता बेनतीजा रहने से मून को काफी निराशा हुई है।
इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने दक्षिण कोरिया से अमेरिकी सैनिकों की संख्या घटाने से इनकार किया
Ex-UN Secretary General Ban Ki Moon says North Korea must fully disclose their nuclear program or the #TrumpKimSummit in Hanoi will be an “unsatisfactory disappointment” like Singapore’s #TicTocTrumpKim pic.twitter.com/KHYCc8dZ3T
— TicToc by Bloomberg (@tictoc) February 28, 2019
दरअसल बातचीत शुरू होने की प्रक्रिया में मून ने ही पहल की थी और कोरियाई प्रायद्वीप में शांति के लिए इस शिखर वार्ता को उन्होंने ‘‘उल्लेखनीय सफलता’’करार दिया था।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी का दक्षिण कोरियाई दौरा
उन्होंने कहा कि सियोल दक्षिण कोरिया के पर्यटन को उत्तर के कुमगांग तक दोबारा शुरू करने तथा केसोंग औद्योगिक परिसर के परिचालन के संबंध में अमेरिका से विचार विमर्श करेगा। मून के आशावादी रवैये के विपरीत दक्षिण कोरिया में कुछ लोगों का मानना है कि अमेरिका- उत्तर कोरिया के बीच अब कोई शिखर वार्ता नहीं होगी।
अन्य न्यूज़