Joe Biden प्रशासन ने देश में आए लाखों वेनेजुएला वासियों की रक्षा का दिया आश्वासन

Joe Biden
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

डेमोक्रेटिक पार्टी के मेयर और गवर्नर लंबे समय से ये मांग कर रहे थे और अपने संरक्षण में आए ऐसे लोगों को शरण देने के लिए संघर्ष कर रहे थे। यह संरक्षण उन 2,42,700 वेनेजुएला वासियों के अतिरिक्त होगा जो बुधवार की घोषणा से पहले ही अस्थायी दर्जा पाने की योग्यता रखते हैं।

दक्षिणी अमेरिकी देश वेनेजुएला से आए लाखों की तादाद में वेनेजुएला वासियों सहित अन्य लोगों के मेक्सिको के रास्ते अमेरिकी सीमा में प्रवेश की कोशिशों के बीच बाइडन प्रशासन ने कहा है कि वह देश में मौजूद हजारों वेनेजुएला वासियों को अस्थायी कानूनी दर्जा दे रहा है।

गृह सुरक्षा मंत्रालय ने 31 जुलाई, 2023 तक अमेरिका आए करीब 4,72,000 वेनेजुएला वासियों को अस्थायी संरक्षित दर्जा देने और देश में काम करने का अधिकार देने की योजना बनाई है।

डेमोक्रेटिक पार्टी के मेयर और गवर्नर लंबे समय से ये मांग कर रहे थे और अपने संरक्षण में आए ऐसे लोगों को शरण देने के लिए संघर्ष कर रहे थे। यह संरक्षण उन 2,42,700 वेनेजुएला वासियों के अतिरिक्त होगा जो बुधवार की घोषणा से पहले ही अस्थायी दर्जा पाने की योग्यता रखते हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गृह सुरक्षा मंत्री अलेजांद्रो मेयरकास ने इस विस्तार की मंजूरी दी और पहले से अस्थायी दर्जा प्राप्त लोगों के प्रवास के लिए 18 महीने का विस्तार दिया। वेनेजुएला वर्तमान में सुरक्षा, बिगड़ती मानवीय स्थिति, राजनीतिक और पर्यावरणीय संकटों से गुजर रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़