अब भी ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बन सकता हूंः जेरेमी कोर्बिन

[email protected] । Jun 12 2017 10:39AM

जेरेमी कोर्बिन का मानना है कि वह ‘‘अब भी प्रधानमंत्री बन’’ सकते हैं। उन्होंने संकेत दिये कि फिर से चुनाव हो सकते हैं क्योंकि चुनाव में हार के बाद अल्पमत वाली सरकार चलाने के लिए गठबंधन करने का टेरीजा मे का प्रयास अब तक निष्फल रहा है।

लंदन। लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन का मानना है कि वह ‘‘अब भी प्रधानमंत्री बन’’ सकते हैं। उन्होंने संकेत दिये कि ब्रिटेन में फिर से चुनाव हो सकते हैं क्योंकि चुनाव में हार के बाद अल्पमत वाली सरकार चलाने के लिए गठबंधन करने का टेरीजा मे का प्रयास अब तक निष्फल रहा है। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा बीते गुरूवार को हुए चुनावों में अपना संसदीय बहुमत गंवाने के बाद अल्पमत डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी (डीयूपी) के साथ समझौते को अंतिम रूप अभी नहीं दे पायी है।

कोर्बिन (68) ने ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बनने का सपना अभी नहीं छोड़ा है और उन्होंने ‘संडे मिरर’ से कहा, ‘‘यह अब भी जारी है। पूरी तरह से।’’ उन्होंने कहा कि वह सभी अन्य दलों के सांसदों से मिलकर थेरेसा की जगह उनकी नीतियों का समर्थन करने को कहेंगे। कोर्बिन ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि टेरीजा की कोई विश्वसनीयता है और यह ‘‘स्पष्ट नहीं है’’ कि कंजरवेटिव्स किस तरह की योजनाएं पेश कर पायेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़