Japan के प्रधानमंत्री ने Kim Jong Un उन के साथ बातचीत का प्रस्ताव रखा: North Korea

Kim Jong Un
प्रतिरूप फोटो
ANI

किम यो जोंग ने बताया कि किशिदा ने किम जोंग उन से मिलने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि, उन्होंने इस बात जिक्र नहीं किया कि किशिदा ने इस संबंध में किस माध्यम से संचार किया है।

)उत्तर कोरिया ने कहा कि जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ बातचीत का प्रस्ताव रखा है। किम की बहन एवं वरिष्ठ अधिकारी किम यो जोंग ने सोमवार को सरकारी मीडिया को जारी विज्ञप्ति में यह बात कही।

किम यो जोंग ने बताया कि किशिदा ने किम जोंग उन से मिलने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि, उन्होंने इस बात जिक्र नहीं किया कि किशिदा ने इस संबंध में किस माध्यम से संचार किया है।

उन्होंने ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों में सुधार करना जापान पर निर्भर करता है। किम यो जोंग ने कहा कि यदि किशिदा उत्तर कोरिया द्वारा पूर्व में जापानी नागरिकों के कथित अपहरण के मामले को सुलझाने का प्रयास करते हैं तो वह इस आरोप का सामना भी कर सकते हैं कि वह ऐसा सिर्फ अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़