खालिस्तान के धमकी भरे पोस्टर पर जयशंकर की चेतावनी, आपसी रिश्ते के लिए अच्छा नहीं...
जयशंकर ने कहा कि भारत ने खालिस्तानी पोस्टरों में भारतीय राजनयिकों की तस्वीरों का मुद्दा कनाडाई अधिकारियों के समक्ष उठाया था।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कनाडा को खालिस्तानी तत्वों को जगह देने के खिलाफ चेतावनी दी। जयशंकर का बयान यह सामने आने के बाद आया कि कनाडा में खालिस्तानी धमकी वाले पोस्टरों में भारतीय राजनयिकों के नाम थे। जयशंकर ने कहा कि भारत ने खालिस्तानी पोस्टरों में भारतीय राजनयिकों की तस्वीरों का मुद्दा कनाडाई अधिकारियों के समक्ष उठाया था। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने कनाडा और यूनाइटेड किंगडम जैसे साझेदार देशों से संपर्क किया है और उनसे खालिस्तानी समूहों को जगह नहीं देने का अनुरोध किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि इससे देशों के बीच संबंधों पर असर पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें: खालिस्तानी समर्थक अवतार सिंह खांडा की बर्मिंघम में हो गई थी मौत, अब बहन ने उसका शव भारत लाने के लिए किया HC का रुख
विदेश मंत्री ने भाजपा के आउटरीच अभियान के मौके पर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि हमने कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे अपने साझेदार देशों से, जहां कभी-कभी खालिस्तानी गतिविधियां होती हैं। खालिस्तानियों को जगह न देने का अनुरोध किया है। क्योंकि वे (खालिस्तानी) कट्टरपंथी हैं, चरमपंथी सोच न तो हमारे लिए अच्छी है, न उनके लिए और न ही हमारे लिए।
इसे भी पढ़ें: India on Khalistan: खालिस्तानियों के निशाने पर कई भारतीय राजनयिक, भारत ने कनाडा से तत्काल कार्रवाई करने को कहा
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि हम पहले से ही कनाडा जैसे अपने साझेदार देशों के संपर्क में हैं। हमने उनसे खालिस्तानी समूहों को जगह न देने का अनुरोध किया है। जयशंकर ने कहा, मेरा मानना है कि यह पोस्टर एक दिन पहले जारी किया गया था और इसे पहले ही उचित माध्यमों से संबंधित देश के समक्ष उठाया जा चुका है।
अन्य न्यूज़