जयशंकर ने इटली में ब्लिंकन से की मुलाकात, भारत-अमेरिका साझेदारी पर चर्चा की

S jaishankar
ANI

इटली के फिउग्गी में मुलाकात हुई। विश्व की स्थिति और भारत-अमेरिका साझेदारी पर चर्चा हुई, जो निरंतर आगे बढ़ रही है। इससे पहले जयशंकर ने दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ताए-युल से मुलाकात की।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की और भारत-अमेरिका साझेदारी पर चर्चा की। जयशंकर (69) जी-7 समूह में शामिल देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के ‘आउटरीच’ सत्र में हिस्सा लेने के लिए 24 से 26 नवंबर तक तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर इटली में हैं।

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ब्लिंकन से मिलकर हमेशा अच्छा लगता है, इस बार इटली के फिउग्गी में मुलाकात हुई। विश्व की स्थिति और भारत-अमेरिका साझेदारी पर चर्चा हुई, जो निरंतर आगे बढ़ रही है। इससे पहले जयशंकर ने दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ताए-युल से मुलाकात की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़